Pro Kabaddi League 2018: हरियाणा स्टीलर्स को हराकर गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स शीर्ष पर पहुंचा
इस मैच के पहले हाफ में गुजरात की टीम 21-15 से आगे थी. मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा कायम रखते हुए एकतरफा जीत दर्ज कर ली.
अहमदाबाद: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 76वें मैच में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने 40-31 के स्कोर से हरियाणा स्टीलर्स को हरा दिया है. सचिन के शानदार 10 प्वाइंट्स की मदद से गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में गुरुवार को हरियाणा को हराकर ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. यह मैच गुजरात के द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेला गया.
FT: 40-31
A night to remember for @Fortunegiants as they lit up The Arena by TransStadia with a stellar showing, defeating @HaryanaSteelers convincingly! Perfect conclusion to their home leg, wasn't it? #GUJvHAR — ProKabaddi (@ProKabaddi) November 22, 2018
पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचने वाली गुजरात की इस सीजन में 14 मैचों में यह 10वीं जीत है. टीम के अब 58 प्वाइंट हो गए हैं और वह ग्रुप-ए में छह टीमों की प्वाइंटतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. हरियाणा को 14 मैचों में नौवीं शिकस्त झेलनी पड़ी है. टीम 26 प्वाइंट्स के साथ जोन-ए में पांचवें नंबर पर है.
इस मैच के पहले हाफ में गुजरात की टीम 21-15 से आगे थी. मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा कायम रखते हुए एकतरफा जीत दर्ज कर ली.
अहमदाबाद लीग के इस आखिरी मैच में विजेता गुजरात की ओर से सचिन के अलावा महेंद्र राजपूत ने छह और प्रवेश भैंसवाल और के प्रापंजन ने पांच-पांच प्वाइंट बटोरे. टीम ने रेड से 20, टैकल से 15, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त प्वाइंट अपने नाम किया.
हरियाणा के लिए कप्तान मोनू गोयत ने 10 और विकास कंडोला ने छह प्वाइंट लिए. टीम को रेड से 20, टैकल से सात और चार अतिरिक्त प्वाइंट मिले.