नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के मैच 11 में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 32-25 प्वाइंट्स से हराया. इससे पहले हरियाणा अपना एक मैच हार गया था लेकिन इस मैच से उसने काफी बेहतरीन वापसी की. इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. छठे सीजन का यह मैच हरियाणा के सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेला गया.


गुजरात की दो मैचों में यह पहली हार है. टीम को अपने पहले मैच में दबंग दिल्ली से 32-32 से टाई खेला था. गुजरात की पूरी टीम पहले 10 मिनट में बाहर हो गई. पहले हाफ से ही गुजरात ज्यादा अच्छा करने में नाकामयाब रही. वहीं, हरियाणा ने शुरु से बढ़त बनाते हुए आखिर तक बरकरार रखा. इसके साथ ही दोनों टीमों के नए कप्तान मोनू गोयत और कुलदीप सिंह ने सात-सात प्वाइंट्स के सहारे एक सफल फाइट देखने को मिली.



हरियाणा के लिए नवीन ने छह और सुनील ने तीन प्वाइंट जुटाए. दूसरी तरफ हरियाणा ने रेड से 13, टैकल से 14, ऑलआउट से दो और तीन अतिरिक्त प्वाइंट्स लिए.



पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचने वाली गुजरात के लिए के. प्रापंजन ने चोट लगने के बावजूद नौ प्वाइंट लिए, सचिन ने आठ और सुनील कुमार ने पांच अंक बटोरे.



आखिर में गुजरात जायंट्स ने दूसरा रिव्यू लिया लेकिन वो सफल नहीं रहा और इससे बोनस नहीं मिला. लेकिन एक प्वाइंट्स मिलने से गुजरात ने हरियाणा पर बढ़त बनाई. गुजरात की टीम ने रेड से 16 और टैकल से नौ अंक अर्जित किए. हरियाणा के दूसरे सफल खिलाड़ी कुलदीप सिंह को  ऑक्शन से पहले रिटेन किया है. वो लॉक और डबल होल्ड के जरिए वो प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को टैकल करने में कामयाब साबित हुए.