Pro kabaddi League 2018: रोमंचक मैच में यू-मुंबा ने पटना को दी 40-39 से मात
मेजबान पटना की छह मैचों में यह तीसरी हार है. पटना के छह मैचों से अब 17 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह ग्रुप-बी में अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के सीजन छह के 36वें मैच में मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स को 40-39 के स्कोर से यू-मुंबा ने हरा दिया. मुंबा की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है. टीम के सात मैचों में अब 29 प्वाइंट्स हैं और वह ग्रुप-ए की तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. यह मैच पटना के ही पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेला गया.
पहले हाफ में स्कोर 14-14 से बराबर रहने के बाद दूसरे हाफ के आखिरी मिनटों में शानदार वापसी करते हुए यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर जोन चैलेंज वीक के रोमांचक मैच में शनिवार को पटना को हराया.
मेजबान पटना की छह मैचों में यह तीसरी हार है. पटना के छह मैचों से अब 17 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह ग्रुप-बी में अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस जीत की मदद से मुंबा ने पटना के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 5-7 का कर लिया. दोनों के बीच अब तक एक मुकाबला टाई रहा है.
मुकाबले में मुंबा ने पहले प्वाइंट लेने की शुरुआत की, लेकिन पहले पांच मिनट तक दोनों टीमों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला और वे 5-5 से बराबरी पर थे. इसके बाद मुंबा ने 6-5 की बढ़त लेते जिसे 10 मिनट तक 8-5 तक पहुंचा दिया. मैच के 13वें मिनट तक मुंबा की टीम 10-7 से आगे थी.
मेजबान पटना ने डूबकी किंग प्रदीप नरवाल के एक प्वाइंट की मदद से स्कोर 10-10 से बराबर कर दिया. मुंबा के एक प्वाइंट्स लेने के बाद पटना ने भी एक प्वाइंट लेकर 11-11 की बराबरी हासिल की और इसके बाद 14-12 की बढ़त ले ली.
पहले हाफ के आखिर मिनटों में मुंबा ने भी 14-14 की बराबरी कर ली. दूसरे हाफ में मुंबा ने लगातार दो प्वाइंट बटोरते हुए 16-14 से आगे हो गई, लेकिन पटना ने पहले तो 16-16 की हासिल की और फिर तीन लागातर प्वाइंट्स लेकर 19-16 से आगे हो गई.
पटना ने इस बढ़त को 21-18 तक पहुंचा दिया. दूसरे हाफ के छठे मिनट में उसने मुंबा को ऑलआउट करके चार प्वाइंट्स हासिल किए और 25-18 की अहम बढ़त कायम कर ली. दूसरे हाफ के नौवें मिनट में कप्तान प्रदीप ने दो प्वाइंट्स लेकर पटना की इस बढ़त को 27-20 तक पहुंचा दिया, हालांकि मुंबा ने एक समय अच्छी वापसी की और स्कोर को 28-30 से नजदीक कर दिया.
मुंबा ने इसके बाद 32-33 का स्कोर कर दिया तो वहीं, पटना ने 36-32 का स्कोर मैच में अंतर पैदा कर दिया. मैच के आखिरी के पांच मिनटों में मुंबा ने दोबारा मैच पलटा और 38-38 से बराबरी हासिल की. आखिरी के एक मिनट दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक रहा, जहां मुंबा ने अहम अंक लेकर 40-39 से मैच जीत लिया.
What. A. Match!
It went right down to the wire and in the end it was @U_Mumba who rallied from behind to beat defending champions @PatnaPirates 40-39, in one of the most exciting matches of #VivoProkabaddi Season 6! ???????? #PATvMUM — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 27, 2018