Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 119वें मैच में पटना पाइरेट्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच 40-40 के स्कोर से टाई हुआ. कप्तान प्रदीप नरवाल के बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद पटना को टाई खेलना पड़ा. यह मैच हरियाणा के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया. अब पटना के 55 प्वाइंट हो गए हैं और वह ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर आ गया है.
वहीं, प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी बेंगलुरू बुल्स की 20 मैचों में यह दूसरा टाई है. पहले नंबर पर कायम बेंगलुरू के अब 72 प्वाइंट हो गए हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच के पहले हाफ में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. पटना की टीम पहले 10 मिनट तक 10-9 से आगे रही, लेकिन बेंगलुरू ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए पहला हाफ 20-11 से अपने पक्ष में कर लिया.
दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में पटना ने बेंगलुरू को ऑलआउट कर स्कोर 21-21 से बराबर कर दिया. 10वें मिनट में रोहित कुमार ने अच्छी रेड के जरिए बेंगलुरू को ऑलआउट होने से बचा लिया और स्कोर 29-29 से बराबरी पर ला खड़ा किया.
रोहित ने 11वें मिनट में भी बेंगलुरू को ऑलआउट होने से बचाया और स्कोर को 32-30 कर दिया, लेकिन 13वें मिनट में वह ऐसा नहीं कर सके और पटना ने बेंगलुरू को ऑलआउट कर दिया. इस समय पटना स्कोर 35-34 का था. अंतिम मिनट में बेंगलुरू 40-37 से आगे थी और इसके बाद पटना ने लगातार तीन प्वाइंट लेकर मैच 40-40 से टाई करा दिया.
बेंगलुरू के लिए रोहित कुमार ने 16 और पवन सहरावत ने आठ प्वाइंट हासिल किए. टीम को रेड से 26, टैकल से 11, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त प्वाइंट भी मिले. पटना की ओर से प्रदीप ने सबसे ज्यादा 17 प्वाइंट लिए. उन्होंने इसके साथ ही इस सीजन में अपने 200 रेड प्वाइंटस भी पूरे कर लिए. विकास काले को चार प्वाइंट मिला. टीम को रेड से 26, टैकल से सात, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त प्वाइंट भी मिले.