Pro Kabaddi League 2018: जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच 37-37 से मैच हुआ टाई
इस टाई के बाद अपने दूसरे घर में आखिरी मैच खेलने वाली जयपुर इस सीजन में घर से विजयी विदाई नहीं ले सका. इस सीजन में अब जयपुर का एक ही मैच बचा है.
Pro Kabaddi League: प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 121वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच 37-37 से टाई हो गया है. ग्रुप-ए से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी दिल्ली का यह 21 मैचों में यह दूसरा टाई मैच है. वह 63 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं, दूसरी तरफ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी जयपुर की 21 मैचों में यह तीसरा टाई है. वह 43 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है. यह मैच ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया.
It ended where it all started as @JaipurPanthers and @DabangDelhiKC ended the night tied after a gruelling battle! ???? #VivoProKabaddi #JAIvDEL
For more updates click here: https://t.co/PNDjOx1a5G pic.twitter.com/HMmQCzPvAr — ProKabaddi (@ProKabaddi) December 20, 2018
इस टाई के बाद अपने दूसरे घर में आखिरी मैच खेलने वाली जयपुर इस सीजन में घर से विजयी विदाई नहीं ले सका. इस सीजन में अब जयपुर का एक ही मैच बचा है. मुकाबले के पहले हाफ में आधे समय तक दोनों टीमें 6-6 से बराबरी पर थीं. अगले 10 मिनट तक भी खेल रोमांचक रहा और पहला हाफ 18-17 से दिल्ली के पक्ष में रहा.
दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में सेल्वामणी की शानदार रेड से जयपुर ने स्कोर 22-24 कर दिया, लेकिन अगले 10 मिनट तक दिल्ली के पास 32-27 की बढ़त थी. आखिरी के पांच मिनट में मुकाबला थोड़ा रोमांचक रहा और जयपुर ने दिल्ली को ऑलआउट कर स्कोर 35-36 कर दिया.
आखिरी मिनट में स्कोर 36-36 हो गया, लेकिन दिल्ली के एक प्वाइंट लेने के बाद जयपुर ने भी एक प्वाइंट लेकर 37-37 से मैच टाई करा दिया. दिल्ली की ओर से चंद्रन रंजीत ने 11, पवन कादियान ने नौ और मेराज शेख ने छह अंक लिए. जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने आठ, अजिंक्य पवार ने सात, और संदीप धुले ने छह और लिए.