नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 के छठे मैच में तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 33-28 से हरा दिया है. यह मैच भी चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया. तमिल थलाइवाज की यह दूसरी बड़ी हार है. राहुल चौधरी के नौ और मोहसीन मेगसौदलु के सात अंकों की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने इस सीज़न में जीत से शुरुआत की.
तमिल की टीम ने अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स को 42-26 के बड़े अंतरों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की थी. लेकिन, दूसरे मैच में उसे यूपी योद्धा के हाथों 32-37 से हार का सामना करना पड़ा था और अब उसे तीसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है.
इस मुकाबले में तेलुगू की टीम हाफ टाइम तक 17-11 से आगे थी. मुकाबला समाप्त होने में जब चार मिनट का समय बचा था तब भी तेलुगू की टीम 27-23 से आगे थी. टीम ने इसके बाद लगातार अंक लेकर बढ़त बना ली और 33-28 से मैच जीत लिया.
तेलुगू के लिए मोहसीन और राहुल के अलावा निलेश शालुंके ने पांच और विशाल भारद्वाज ने तीन अंक हासिल किए. विजेता टीम ने रेड से 16, टैकल से 14, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक जुटाए.
वहीं तमिल के लिए अजय ठाकुर ने सर्वाधिक नौ अंक हासिल किए. उनके अलावा अमित हुड्डा ने छह, अथुल एमएस ने पांच और मंजीत छिल्लर ने चार अंक बटोरे. तमिल की टीम ने रेड से 16, टैकल से 11 और एक अतिरिक्त अंक जुटाए.