Pro Kabaddi League 2018: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 45-28 से दी मात
पहला हाफ में पूरी तरह से जयपुर के नाम रहा. जयपुर ने मैच की दमदार शुरुआत की और पहले मिनट में यूपी के खिलाड़ियों पर दबाव बनाया.
![Pro Kabaddi League 2018: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 45-28 से दी मात Pro Kabaddi League 2018: Jaipur Pink Panthers defeats UP Warriors by 45-28 Pro Kabaddi League 2018: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 45-28 से दी मात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/16231458/pi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 66वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 45-28 से पराजित कर दिया. कबड्डी विश्व कप की मेजाबानी कर चुके द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेले गए इस मैच में विजेता टीम के लिए दीपक निवास हुड्डा ने रेड के जरिए 10 प्वाइंट हासिल किए. उनके अलावा, अनुभवी खिलाड़ी अनूप कुमार, सुनील सिद्धगवली और संदीप धुल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच-पांच प्वाइंट प्राप्त किए. यह मैच गुजरात के द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेला गया.
FT: 45-28 A 💪🏻 raiding effort backed by outstanding defence - @JaipurPanthers notched up a well-deserved victory, defeating @UpYoddha in convincing fashion at the Arena by Transstadia tonight! #JAIvUP
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 16, 2018
यूपी योद्धा के लिए कप्तान और रेडर रिशांक देवाडिगा ने सात प्वाइंट्स हासिल लेकिन वह अपनी टीम की हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए. डिफेंडर नितेश कुमार का भी प्रदर्शन दमदार रहा, उन्होंने भी कुल कुल सात प्वाइंट्स का योगदान दिया.
पहला हाफ में पूरी तरह से जयपुर के नाम रहा. जयपुर ने मैच की दमदार शुरुआत की और पहले मिनट में यूपी के खिलाड़ियों पर दबाव बनाया. अनूप कुमार की टीम ने अटैक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और लगाकार प्वाइंट लेकर 19-8 की बढ़त बना ली. इसके बाद, यूपी ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया. यूपी ने पहला हाफ समाप्त होने से पहले कुल सात प्वाइंट लिए जबकि विपक्षी टीम को केवल एक प्वाइंट दिया.
दूसरे हाफ में यूपी बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरी और विपक्षी टीम की रेड पर प्वाइंट न गंवाते हुए दो प्वाइंट अर्जित किए. हालांकि, जयपुर के एक प्वाइंट अर्जित करने के बाद ही उसने अपना आत्मविश्वास खो दिया. जयपुर ने यूपी के कमजोर अटैक का लाभ उठाया और बिना कोई गलती करते हुए मैच को अपने नाम किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)