नई दिल्ली: Pro Kabaddi League सीजन 6 में इंटरजोन मुकाबले चल रहे हैं. आज इंटरजोन के पटना लीग में 2 बड़े मैच खेले जाएगा. पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा तो वहीं मेजबान पटना पाइरेट्स यू मुंबा से दूसरे मैच में भिड़ेगी.जयपुर आज का मैच हर हाल में जीतना चाहेगी. जयपुर अब तक चार मैचों से केवल एक ही मैच में जीत हासिल कर पाई है. वहीं बंगाल की टीम 4 मैच में 2 में जीत दर्ज कर चुकी है. चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सत्र के अपने पहले घरेलू मुकाबले में शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स पर 41-30 से जीत दर्ज की थी. अब उसके सामने यू मुंबा की चुनौती होगी.
मैच का समय
1-बंगाल वॉरियर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स- रात 8 बजे से शुरू
2-यू मुंबा बनाम पटना पाइरेट्स- रात 9 बजे से शुरू
मैच की जगह
दोनों मैच पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे.
यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-
हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD
इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD
लाइव स्ट्रीमिंग
सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.