Pro Kabaddi League 2018: जानिए कहां और कितने बजे देख सकते हैं आज का मैच
यूपी 21 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-बी में चौथे पायदान पर काबिज है. लेकिन, तमिल की हालत काफी अच्छी नहीं है और अभी तक कुल आठ मैच खेल चुकी है.
![Pro Kabaddi League 2018: जानिए कहां और कितने बजे देख सकते हैं आज का मैच Pro Kabaddi League 2018: Know Where and How Much Can I See Today's Match Pro Kabaddi League 2018: जानिए कहां और कितने बजे देख सकते हैं आज का मैच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/02164528/jai.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के सीजन छह के इंटरजोन मुकाबले आज से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने जा रहे हैं. सीजन के दो बड़े मैच आज खेले जाएंगे. पहला मुकाबला मेजबान यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच होगा तो वहीं दूसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच है. अब तक यूपी अपने सात मैचों में से तीन में जीत दर्ज कर चुकी हैं.
इसके साथ ही यूपी 21 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-बी में चौथे पायदान पर काबिज है. लेकिन, तमिल की हालत काफी अच्छी नहीं है और अभी तक कुल आठ मैच खेल चुकी है. जिसमें उसने सिर्फ दो ही मैच में जीत मिली है और अभी तक 12 प्वाइंट्स ही पाने में कामयाब हो पाई है. तो ऐसे में तमिल के धुरंधर यूपी को घर में पटखनी देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बता दें कि यूपी के तीन रेडर्स पूरी लीग में 40 से ज्यादा प्वाइंट्स ले चुके हैं.
.@UpYoddha are the only team to have 3⃣ raiders scoring 4⃣0⃣+ points this season!
How many will these three score tonight? #UPvCHE To know more such awesome stats, visit https://t.co/i6urZO10wP pic.twitter.com/Iga8HhWDPh — ProKabaddi (@ProKabaddi) November 2, 2018
वहीं, दूसरे मैच की भिड़ंत जयपुर और गुजरात के बीच में हैं. लेकिन, इस बार जयपुर की हालत कुछ भी कुछ खास नहीं है क्योंकि वो अपने पांच मैचों में एक ही जीत पाई है. लेकिन, गुजरात इस बार अलग अंदाज में नज़र आई और उसने पांच मैचों में तीन में जीत और एक में टाई खेला है. ऐसे में जयपुर, गुजरात को कड़ी टक्कर देती दिखेगी.
मैच का समय और जगह पहला मैच यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच रात 8 बजे से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. तो वहीं, दूसरा मैच रात 9 बजे से जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच होगा. नोएडा में दो नवंबर से 8 नवंबर तक चलने वाले मैचों में सभी टीमें अपना दमखम दिखाती नज़र आने वाली हैं.
कहां देख सकते हैं मुकाबला इस मुकाबले का सीधा प्रसारण Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं. इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)