नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के सीजन छह के इंटरजोन मुकाबले आज से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने जा रहे हैं. सीजन के दो बड़े मैच आज खेले जाएंगे. पहला मुकाबला मेजबान यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच होगा तो वहीं दूसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच है. अब तक यूपी अपने सात मैचों में से तीन में जीत दर्ज कर चुकी हैं.


इसके साथ ही यूपी 21 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-बी में चौथे पायदान पर काबिज है. लेकिन, तमिल की हालत काफी अच्छी नहीं है और अभी तक कुल आठ मैच खेल चुकी है. जिसमें उसने सिर्फ दो ही मैच में जीत मिली है और अभी तक 12 प्वाइंट्स ही पाने में कामयाब हो पाई है. तो ऐसे में तमिल के धुरंधर यूपी को घर में पटखनी देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बता दें कि यूपी के तीन रेडर्स पूरी लीग में 40 से ज्यादा प्वाइंट्स ले चुके हैं.






वहीं, दूसरे मैच की भिड़ंत जयपुर और गुजरात के बीच में हैं. लेकिन, इस बार जयपुर की हालत कुछ भी कुछ खास नहीं है क्योंकि वो अपने पांच मैचों में एक ही जीत पाई है. लेकिन, गुजरात इस बार अलग अंदाज में नज़र आई और उसने पांच मैचों में तीन में जीत और एक में टाई खेला है. ऐसे में जयपुर, गुजरात को कड़ी टक्कर देती दिखेगी.



मैच का समय और जगह
पहला मैच यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच रात 8 बजे से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. तो वहीं, दूसरा मैच रात 9 बजे से जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच होगा. नोएडा में दो नवंबर से 8 नवंबर तक चलने वाले मैचों में सभी टीमें अपना दमखम दिखाती नज़र आने वाली हैं.


कहां देख सकते हैं मुकाबला
इस मुकाबले का सीधा प्रसारण Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं. इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा.