नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 64वें मैच में पटना पाइरेट्स ने 38-35 के स्कोर से दबंग दिल्ली को हरा दिया. कैप्टन प्रदीप नरवाल के 16 प्वाइंट्स की बदौलत अंतिम मिनटों में जबर्दस्त वापसी करते हुए मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने वीवो-प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में गुरुवार को दबंग दिल्ली को रोमांचक मैच में हराया. यह मैच मुंबई के एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेला गया है.


पटना की 12 मैचों में यह छठी जीत है और अब वह 33 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-बी में शीर्ष पर पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. टीम 28 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-ए में चौथे नंबर पर है. पटना की टीम मुकाबले के पहले हाफ में 18-17 से आगे थी. लेकिन, दूसरे हाफ में मुकाबला काफी रोमांचक रहा.



दोनों टीमें 18वें मिनट में 33-33 से बराबरी पर थी और फिर इसके बाद पटना ने लगातार प्वाइंट लेकर 38-35 से मैच जीत लिया. विजेता पटना की ओर से कप्तान प्रदीप नरवाल ने 16, मंजीत ने आठ और जयदीप ने चार प्वाइंट्स बटोरे. टीम ने रेड से 23, टैकल से नौ, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त प्वाइंट्स लिए.



दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 15, चंद्रन रणजीत ने छह और राजेश नरवाल ने पांच प्वाइंट्स हासिल किए. दिल्ली को रेड से 24, टैकल से नौ और ऑलआउट से दो प्वाइंट मिले.