Pro Kabaddi League 2018: पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को 35-32 से दी शिकस्त
ग्रुप-बी के इस मैच में पटना के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल (11) ने हासिल किए जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट जवाहर (5) ने दिलाए.
नई दिल्ली: प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के 82वें मैच में पटना पाइरेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू बुल्स को 35-32 से मात दी. इस सीजन में पटना की यह लगातार पांचवीं जीत है जबकि घरेलू लेग में बेंगलुरू की यह दूसरी हार है. बेंगलुरू इस सीजन अपने सारे घरेलू मुकाबले पुणे में खेल रही है. यह मैच मुंबई के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया.
.@PatnaPirates went 'deep' for the kill! 👊 Yet another Super 🔟 performance by Pardeep Narwal made sure they notched up a 35-32 victory against @BengaluruBulls in their own backyard. #BENvPAT
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 25, 2018
ग्रुप-बी के इस मैच में पटना के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल (11) ने हासिल किए जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट जवाहर (5) ने दिलाए. नरवाल ने कुल 20 बार रेड लगाने का प्रयास किया. दिल्ली की ओर से रेडर रोहित कुमार ने 13 प्वाइंट्स का योगदान दिया जबकि डिफेंडर अमित शेरोन ने तीन अंकों को योगदान दिया.
मुकाबले में शुरुआत से ही पटना की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया. पहला हाफ पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा. पटना ने पहले हाफ की समाप्ति पर 23-11 से बढ़त बनाई.
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. खासकर मैच के अंतिम क्षणों में मेजबान टीम ने तेजी से प्वाइंट लिए लेकिन वे अपनी हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए.