Pro Kabaddi League 2018: प्रो-कबड्डी के छठे सीजन के 101वें मैच में पटना पाइरेट्स ने इंटर-ग्रुप चैलेंज मुकाबले में पुनेरी पलटन को 53-36 से करारी मात दी है. यह मैच हैदराबाद के गाचीवाबली इंडोर स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में पहले 20 मिनट में 24-19 से आगे थीं. टीम ने दूसरे हाफ में भी गजब का प्रदर्शन करते हुए पुनेरी को चारो खाने चित कर दिया.





कप्तान प्रदीप नरवाल के रिकॉर्ड 27 प्वाइंट्स के दम पर मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर-ग्रुप चैलेंज मुकाबले में शुक्रवार को पुनेरी पलटन को एकतरफा अंदाज में हराया. मुकाबले में पहले 20 मिनट में 24-19 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी गजब का प्रदर्शन करते हुए पुनेरी को चारो खाने चित कर दिया.


तीन बार की चैम्पियन पटना की इस सीजन में 17 मैचों में यह नौवीं जीत है. पटना अब 51 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर है. वहीं, पुनेरी को 20 मैचों में 11वीं हार झेलनी पड़ी है. टीम 47 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-ए में चौथे स्थान पर है.



विजेता पटना के लिए प्रदीप के 27 प्वाइंट्स के अलावा मंजीत ने छह और विकास काले ने दो प्वाइंट लिए. पटना को रेड से 33, टैकल से 12, ऑलआउट से छह और दो अतिरिक्त प्वाइंट्स हासिल हुए.


पुनेरी की ओर से मोरे जीबी ने 13, संदीप नरवाल ने सात और परवेश ने तीन प्वाइंट हासिल किए. टीम ने रेड से 28, टैकल से छह और तीन अतिरिक्त प्वाइंट प्राप्त किए.