नई दिल्ली: Pro Kabaddi League के सीजन 6 का आगाज रविवार 7 अक्टूबर से हो गया है. पहला मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया. इस मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पटना को 42-26 के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं रविवार को खेला गया दूसरा मैच पुणेरी पलटन और यू मुंबा के बीच ड्रा रहा.


डिफेंडिंग चैम्पियन पटना पाइरेट्स की पहले मैच में हार

डिफेंडिंग चैम्पियन पटना पाइरेट्स को प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 के पहले मैच में ही तमिल थलाईवाज से 26-42 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. अजय ठाकुर के 14 और सुरजीत सिंह के सात अंकों की बदौलत तमिल थलाइवाज ने अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की. थलाइवाज ने मैच के पहले हाफ में 26-8 की विशाल बढ़त हासिल कर ली. पटना की टीम शुरू से ही नहीं संभल सकी और 22वें मिनट तक उसे तीन बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा.

तमिल थलाइवाज ने इसके बाद अपनी बढ़त को लगातार बढ़ाना जारी रखा और 42-26 के बड़े अंतर से मैच जीतकर लीग के छठे सीजन में अपना विजयी आगाज किया.तमिल के लिए अजय और सुरजीत के अलावा अमित हुड्डा ने चार अंक जुटाए. तमिल ने रेड से 24, टेकल से 11, आलआउट से छह और एक अतिरिक्त अंक प्राप्त किया. वहीं तीन बार की चैम्पियन पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने 11 और मंजीत ने आठ अंक बटोरे। पटना ने रेड से 21, टैकल से दो, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक हासिल किया.

पुणेरी पलटन ने यू मुंबा से खेला ड्रॉ खेला

वहीं दूसरे मैच में पुणेरी पलटन और यू मुंबा का रोमांचक मुकाबला ड्रॉ रहा. जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेला यह मुकाबला दो हाफ के बाद 32-32 पर छूटा. दोनों टीमों के बीच पूरे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. पलटन की ओर से नितिन तोमर ने रेड के जरिए सबसे अधिक 15 अंक जबकि यू मुंबा के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 14 अंक अर्जित किए. देसाई का यह पहला सीजन है. पहले हाफ की समाप्ती तक यू मुंबा 20-18 से आगे चल रही थी लेकिन दूसरे हाफ में वह विपक्षी टीम से आगे नहीं निकल पाई.

दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने अटैक के साथ डिफेंस में भी कमाल का खेल दिखाया. मुंबा की ओर से फजल अत्राचली और पल्टन की ओर से गिरिश इर्नाक ने चार-चार टैकल प्वाइंट हासिल किए. पुणेरी पल्टन का अगला मुकाबला हरयाणाा स्टीलर्स से होगा जबकि यू मुंबा जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगी.