नई दिल्ली: Pro Kabaddi League सीजन 6 में गुरुवार को इंटर जोन वीक में दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच होगा तो वहीं दूसरा मुकाबला यू मुंबा और तमिल थलाइवास के बीच खेला जाएगा. पटना पाइरेट्स जोन बी में 28 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं दबंग दिल्ली 27 अंकों के साथ जोन A में चौथे नंबर पर है. आज के दूसरे मुकाबले में टीमों की अंकतालिका में टीमों की स्थिति पर बात करें तो यू मुंबा जोन A की शीर्ष टीम है. उसके 51 अंक हैं. वहीं तमिल जोन बी में सबसे निचले पायदान पर है. उसने अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ तीन में ही जीत मिली है. 6 में हार और एक टाइ मुकाबला खेला.
मैच का समय
पटना पाइरेट्स बनाम दबंग दिल्ली - रात 8 बजे से शुरू
यू मुंबा बनाम तमिल थलाइवास - रात 9 बजे से शुरू
मैच की जगह
दोनों मुकाबले मुंबई के एसवीपी स्टेडियम में खेले जाएंगे
कहां देख सकते हैं मुकाबला
इस मुकाबले का सीधा प्रसारण Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं. इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा.