Pro Kabaddi League 2018: अपने दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा पर दर्ज की शानदार जीत
जहां यूपी की दो मैचों में यह पहली हार है, वहीं पटना की पहली जीत है.
![Pro Kabaddi League 2018: अपने दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा पर दर्ज की शानदार जीत Pro Kabaddi League 2018: Patna pirates won the best win on UP Warrior in their second match Pro Kabaddi League 2018: अपने दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा पर दर्ज की शानदार जीत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/11214019/sri-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग 2018 के छठे सीजन में गुरुवार को हुए नौवे मैच में पटना पाइरेट्स ने 43-41 से यूपी योद्धा को हरा दिया. पटना के दो मैचों में उनकी यह पहली जीत है. यह मैच चेन्नई के जवाहरलाल इंडोर स्टेडियम में खेला गया. अक्सर यह देखा गया है कि जब यूपी और पटना भिड़ती हैं तो दोनों टीमों के बीच हार और जीत का अंतर बहुत कम होता है.
HIGHLIGHTS
पटना के प्रदीप नरवाल के 16 और दीपक नरवाल के सात अंकों के दम पर मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने गुरुवार को रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा पर दो प्वाइंट्स से जीत दर्ज की. इससे पहले पटना को अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज के हाथों 26-42 से करारी हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, यूपी की दो मैचों में यह पहली हार है. टीम ने अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 37-32 से हराया था.
इस मुकाबले में पटना की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक 21-20 से आगे थीं. लेकिन, दूसरे हाफ में अच्छी बढ़त बनाते हुए यूपी ने खेल में वापसी की. यहां तक कि यूपी की टीम ने मुकाबला समाप्त होने से नौ मिनट पहले 33-33 के स्कोर के साथ बराबरी हासिल कर ली थी. मैच के खत्म होने में सिर्फ छह मिनट का ही समय बचा था कि पटना ने 36-35 की बढ़त बनाई.
हांलाकि, यूपी ने फिर 37-37 से बराबरी का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बावजूद पटना ने 39-37 की बढ़त बनाने के बाद 43-41 से मैच जीत लिया. इस बीच यूपी के श्रीकांत ने सुपर 10 पूरा कर लिया मगर टीम जीतने में नाकामयाब रही.
पटना के लिए प्रदीप और दीपक के अलावा जवाहर ने पांच और जयदीप ने तीन अंक जुटाए. टीम ने रेड से 26, टैकल से 11, ऑलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक लिए. इस बीच यूपी के कैप्टन रिशांक देवडिगा को बाहर भी जाना पड़ा. मैच में दो रिव्यू देखने को मिले और दोनों ही सफल साबित हुए.
यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 12, कप्तान रिशांक देवडिगा ने आठ और प्रशांत कुमार राय ने छह अंक अर्जित किए. यूपी की टीम ने रेड से 27, टैकल से 7, ऑलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक अपने नाम किए.
???? - that face when you witness a 40-minute #VivoProKabaddi thriller!@PatnaPirates end up winning the pulsating encounter, defeating @UpYoddha 43-41! #UPvPAT
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 11, 2018
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)