नई दिल्ली:  Pro Kabaddi League  सीजन 6 में अब तक कुल 59 मैच खेले जा चुके हैं. अब तक खेले गए 59 मौचों के बाद जोन A और जोन B के प्वाइंट्स टेबल की तस्वीर क्या है आइए उस पर एक नजर डाल लेते हैं. जोन A की बात करें तो इस जोन में यू मुंबा की टीम टॉप पर बनी हुई है. वहीं जोन B में सबसे उपर बेंगलुरु बुल्स की टीम है. आइए देख लेते हैं कि अब तक किस टीम ने कितने मैच जीते हैं और किसके लिए 35 मैच के बाद भी स्थिति खराब है.


जोन A


इस जोन में  यू मुंबा टॉप पर है और उसने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं. इन 11 मैचों में टीम ने 7 में जीत दर्ज की है. जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. यू मुंबा कुल 41 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. वहीं दूसरे स्थान पर पुणेरी पलटन की टीम है. पुणे ने 13 मैच में 6 जीतकर 37 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. इस जोन में तीसरे नंबर पर गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम है गुजरात 8 मैच में 6 जीती है. उसके 34 अंक हैं. वहीं आखिरी तीन नंबर पर इस जोन में दबंग दिल्ली, हरियाणा और जयपुर की टीम है. दबंग दिल्ली के 27 अंक है जबकि  हरियाणा 23 और जयपुर पिंक पैथर्स 12 अंकों के साथ है.




जोन B


जोन बी में बेंगलुरु बुल्स टॉप स्थान पर है. बेंगलुरु ने अब तक 7 मैच में 6 जीतकर कुल 31 अंक जुटाए हैं. वहीं इस जोन में दूसरे नंबर पर डिफेंडिंग चैम्पियन पटना पाइरेट्स हैं. पटना ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 में जीत मिली है. पटना पाइरेट्स के कुल 28 अंक हैं. इतने ही अंकों के साथ इस जोन में तीसरे नंबर पर यूपी योद्दा की टीम है. यूपी ने 12 मैच खेले हैं जबकि उसे सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है.



बंगाल वारियर्स, तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज की टीम इस जोन की आखिरी तीन टीमें हैं. बंगाल ने अब तक 9 मैच में 4 जीत के साथ 27 अंक जुटाए हैं. वहीं तेलगू के 8 मैच में 25 और तमिल थलाइवाज के 9 मैच में 17 अंक हैं.


अब तक कुल 59 मैच खेला जा चुका है. आने वाले दिनों में जो टीम अंकतालिका में अभी नीचले पायदान पर हैं उनके लिए जीत बेहद जरूरी हो गई है. अब देखना होगा कि जोन A में दिल्ली, हरियाणा और जयपुर की टीम और जोन B में बंगाल वारियर्स, तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज कैसे वापसी करती है.