नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के सीजन छह के 26वें मैच में पुणेरी पल्टन ने यु-मुम्बा को 33-32 से हरा दिया है. यह मैच भी शिव छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेला गया. इसके साथ ही हाफ टाइम में 17-12 की बढ़त के साथ गई मेजबान टीम ने मुम्बा को कम अंतर से हार की दहलीज पर ला खड़ा किया. इस मैच के हीरो एक तरह से पुणे के नितिन तोमर रहे जिन्होंने कुल 13 प्वाइंट्स अपनी टीम के लिए जोड़े. साथ ही नितिन ने आठ टच और पांच बोनस प्वाइंट्स से बढ़त दिलाई. उनके अलावा गिरिश ने पांच प्वाइंट्स एकत्रित किए.



यू-मुम्बा के सिद्धार्थ देसाई ने भी 15 प्वाइंट्स लिए जिसमें से 13 प्वाइंट्स टच से और दो बोनस प्वाइंट थे. इसके अलावा डिफेंडर अबोफजल माघसोडलू और फजल अत्राचली ने तीन-तीन प्वाइंट्स टीम के लिए जुटाए. पहले हाफ में हादी ताजिक और फाजिलको अंपायर ने ग्रीन कार्ड दिखाया तो वहीं दूसरे हाफ में गिरीश मारुति इरनाक को इसका सामना करना पड़ा.



दोनों टीमों ने टैकल से बराबर आठ-आठ प्वाइंट्स जुटाए तो वहीं दो-दो ऑलआउट प्वाइंट भी हासिल किए. रेड प्वाइंट्स के मामले में मुम्बा की टीम आगे रही जिसने 21 रेड अपने खाते में डाले वहीं, पुणे ने 19 रेड प्वाइंट्स जोड़े.



जब बात करें अतिरिक्त प्वाइंट्स तो दोनों टीमों के बीच इसे लेकर तीन प्वाइंट का फासला रहा. पुणे ने चार अतिरिक्त प्वाइंट्स जुटाए तो मुम्बा की टीम सिर्फ एक ही अतिरिक्त प्वाइंट्स ले सकी और यही अंतर मेहमान टीम की हार का कारण बना. जहां पुणेरी पल्टन ने अपने सातवें मैच में चौथी जीत दर्ज करते हुए कुल 25 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-ए में पहला स्थान पर जगह बना ली है. वहीं, यु-मुम्बा 19 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है.