पुणे: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 85वें मैच में पुणेरी पल्टन ने हरियाणा स्टीलर्स को 35-33 से मात दी है. यह मैच मुंबई के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया. पुणे लेग में हुए ग्रुप-ए के इस मैच में 10-24 से पीछे होने के बाद धमाकेदार वापसी की और मैच जीतने में कामयाब रही. घरेलू लीग में पुणे की यह तीसरी जीत है.





मेजबान टीम के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट संदीप नरवाल (6) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट गिरीश एर्नाक (3) ने अर्जित किए. हरियाणा के लिए रेडर मोनू गोयत इस मैच में भी फॉर्म में नजर आएं और दस प्वाइंट्स का योगदान दिया जबकि डिफेंडर सुनील ने तीन प्वाइंट हासिल किए.


हरियाणा के लिए मैच की शुरुआत दमदार रही. मेहमान टीम ने पहले मिनट से आक्रामक खेल दिखाया और बेहतरीन रेड लगाते हुए बढ़त बनाई. पहले हाफ की समाप्ती पर हरियाणा की टीम 23-8 से आगे रही.



दूसरे हाफ की शुरुआत मेजबान टीम के लिए अच्छी रही. पुणे ने लगातार सफल रेड किए और मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले 31-29 की बढ़त बना ली. पुणे ने मैच समाप्त होने तक अपनी बढ़त को बनाए रखा और शानदार जीत दर्ज की.