नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के सीजन छह के 28वें मैच में पुणेरी पल्टन ने बेंगलुरु बुल्स को 27-25 के स्कोर से हरा दिया. रविवार को खेला गया यह मैच पुणे के श्री शिव छत्रपति कॉम्प्लेक्स में हुआ. पुणेरी की आठ मैचों में यह लगातार तीसरी और कुल पांचवीं जीत है.


इसी के साथ पुणेरी के अब उसके 30 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह ग्रुप-ए में पहले नंबर पर काबिज हो गई है. वहीं, बेंगलुरु को तीन मैचों में यह पहली हार का सामना करना पड़ा है.


पुणेरी की टीम ने पहले हाफ में 13-10 की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की और एक वक्त 25-25 के स्कोर से बराबरी कर ली थी, लेकिन पुणेरी ने लगातार प्वाइंट्स लेकर 27-25 से मुकाबला जीत लिया.



पुणेरी के लिए अक्षय जाधव ने पांच, मोनू ने चार और नितिन तोमर, रवि कुमार और शुभम शिंदे ने तीन-तीन प्वाइंट्स प्राप्त किए. टीम ने रेड से 12, टैकल से 10 और पांच अतिरिक्त प्वाइंट्स भी हासिल किए.


बेंगलुरु के लिए काशीलिंग अदाके ने आठ, पवन सहरावत ने छह और रोहित कुमार और संदीप ने तीन-तीन प्वाइंट्स जुटाए. बेंगलुरु ने रेड से 13, टैकल से 10 और ऑलआउट से दो प्वाइंट्स लिए.