नई दिल्ली: Pro kabaddi League सीजन 6 में अभी पटना लेग के मैच केले जा रहे हैं. पटना लेग का आज पांचवां दिन है और आज 2 बड़े मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन की टीमें आमने सामने होंगी तो वहीं दूसरे मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रही बेंगलुरू बुल्स का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन पटना पाइरेट्स से होगा.
आज होने वाले मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली ऐर पुणे दोनों आज जीत चाहेगी. दोनों ही टीम अपना पिछला मैच हार चुकी है. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली जोन a में 15 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है तो वहीं पुणे की टीम इसी जोन में 32 अंकों के साथ टॉप पर है. अब आज के दूसरे मैच में खेलने वाली टीमों का हाल पता करें तो बेंगलुरू बुल्स जोन B में 16 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और पटना 17 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. पटना के लिए आज के मैच में जो बात चिंताजनक है वह यह है कि पटाना का स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल चोटिल हो गए हैं. अगर आज वह कोर्ट में नहीं उतरते तो पटना की जीत की राह बेहद मुश्किल हो जाएगा.
मैच कब और कहां खेला जाएगा
दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबला रात 8 बजे से और पटना पाइरेट्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच मैच रात 9 बजे से पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा.
कहां देखें मैच
दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD, इसके अलावा हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देख सकते हैं.