नई दिल्ली: Pro kabaddi League सीजन 6 में आज दो मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में पुणेरी पलटन और तेलुगू टाइटंस के बीच भिड़ंत है तो वहीं दूसरे मैच में यू मुंबा का सामना यूपी योद्धा से होगा. दोनों मैचों में खेलने वाली टीमों की स्थिति पर चर्चा करें तो पहले मैच में पुणेरी पलटन का पलड़ा भारी दिख रहा है. पुणे की टीम ने अब तक 13 मैच में 6 में जीत दर्ज की है और वह जोन A में दूसरे स्थान पर है. वहीं तेलुरू टाइटंस की टीम ने 8 मैच में से 4 मैच जीते हैं और वह और 25 अंकों के साथ जोन B में पांचवें स्थान पर है.
वहीं आज के दूसरे मैच में यू मुंबा की टीम ज्यादा मजबूत है. मुंबा ने सीजन 6 में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें 7 में जीत दर्ज की है. यू मुंबा के 41 अंक हैं और वह जोन A में टॉप पर है. वहीं यूपी की टीम के 12 मैच में 3 जीत के साथ 28 अंक हैं और वह जोन B में तीसरे नंबर है.
मैच का क्या है समय
पुणेरी पल्टन बनाम तेलुगु टाइटंस - रात 8 बजे से शुरू
यू मुंबा बनाम यूपी योद्धा - रात 9 बजे से शुरू
मैच की जगह
दोनों मुकाबले मुंबई के एसवीपी स्टेडियम में खेले जाएंगे
कहां देख सकते हैं मुकाबला
इस मुकाबले का सीधा प्रसारण Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं. इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा.