एक्सप्लोरर
Pro Kabaddi League 2018: तेलुगू टाइटंस की लगातार दूसरी जीत, यूपी योद्धा को 34-29 से हराया
Pro Kabaddi League 2018: राहुल चौधरी के 11 और अबोजार मिगानी के छह अंकों की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने शनिवार को यूपी योद्धा को 34-29 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. तेलुगू की जोन-बी में दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और वह 10 अंकों के साथ जोन में शीर्ष पर पहुंच गया है.
![Pro Kabaddi League 2018: तेलुगू टाइटंस की लगातार दूसरी जीत, यूपी योद्धा को 34-29 से हराया Pro Kabaddi League 2018 telugu titans beat up yodha U Mumba hammer Haryana Steelers Pro Kabaddi League 2018: तेलुगू टाइटंस की लगातार दूसरी जीत, यूपी योद्धा को 34-29 से हराया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/14030742/prokabaddiseoson6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राहुल चौधरी के 11 और अबोजार मिगानी के छह अंकों की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने शनिवार को यूपी योद्धा को 34-29 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. तेलुगू की जोन-बी में दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और वह 10 अंकों के साथ जोन में शीर्ष पर पहुंच गया है. वहीं यूपी की तीन मैचों में यह दूसरी हार है.
यहां मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए इस मुकाबले में तेलुगू के लिए राहुल और अबोजार के अलावा निलेश शालुंके ने पांच और विशाल भारद्वाज ने चार अंक लिए. टीम ने रेड से 17, टैकल से 15 और दो अतिरिक्त अंक जुटाए.
यूपी के लिए प्रशांत कुमार राय ने 11, ऋषांक देवदिगा ने सात और सागर कृष्णा ने चार अंक लिए. यूपी ने रेड से 16, टैकल से 11 और दो अतिरिक्त अंक जुटाए. प्रो कबड्डी लीग-6 : यू मुम्बा ने हरियाणा स्टीलर्स को 53-26 से हराया अभिषेक सिंह के 14 और रोहित बालियान तथा सिद्धार्थ देसाई के आठ-आठ अंकों के दम पर यू मुम्बा ने शनिवार को हरियाणा स्टीलर्स को 53-26 के विशाल अंतर से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मुम्बा की जोन-ए में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। उसे एक मैच में टाई खेलना पड़ा था. वहीं हरियाणा की तीन मैचों में यह दूसरी हार है. यहां मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए लीग छठे सीजन के 14वें मैच में मुम्बा ने पहले हाफ की समाप्ति तक 27-15 की शानदार बढ़त कायम कर ली. मुम्बा ने दूसरे हाफ में भी लगातार अंक लेना जारी रखा और 53-26 से मैच जीतकर हरियाणा के घरेलू दर्शकों को निराश कर दिया. मुम्बा के लिए अभिषेक, रोहित और सिद्धार्थ के अलावा फजल अत्राचली ने सात अंक हासिल किए. विजेता टीम ने रेड से 29, टैकल से 15, आलआउट से आठ और एक अतिरिक्त प्राप्त किए. वहीं मेजबान हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने नौ और मोनू गोयत तथा नवीन ने तीन-तीन अंक जुटाए। हरियाणा ने रेड से 19, टैकल से पांच और दो अतिरिक्त अंक लिए.FT! We're feeling PRETTY GREAT, #TitanArmy, how about YOU? ???? Hats off to the lads for a consolidated performance.#HYDvUP #EeRanamMaadhe pic.twitter.com/5DNanXsl71
— Telugu Titans (@Telugu_Titans) October 13, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)