Pro Kabaddi League 2018: तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिक पैंथर्स को 36-26 से शिकस्त दी
मेजबान तेलुगू की टीम ने पहले हाफ में चार प्वाइंट्स से आगे थी और उसका स्कोर 17-13 था. टीम ने दूसरे हाफ में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया.
Pro Kabaddi League 2018: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 103वें मैच में तेलुगू टाइटंस ने 36-26 से जयपुर पिक पैंथर्स को मात दी. निलेश शालुंके और राहुल चौधरी के आठ-आठ प्वाइंट्स की मदद से तेलुगू टाइटंस ने हराया है. तेलुगू की 15 मैचों में यह छठी जीत है और वह 39 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-बी में चौथे नंबर पर है. वहीं, जयपुर को 14 मैचों में 10वीं हार का सामना करना पड़ा है. टीम 20 प्वाइंट्स के साथ जोन-ए में सबसे नीचे है. यह मैच भी केरल के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला गया.
Raiding: 💯/💯 Defending: 💯/💯@Telugu_Titans scored full marks in every department, winning #HYDvJAI in dominating fashion! pic.twitter.com/aLMWJrlASy
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 8, 2018
मेजबान तेलुगू की टीम ने पहले हाफ में चार प्वाइंट्स से आगे थी और उसका स्कोर 17-13 था. टीम ने दूसरे हाफ में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया.
तेलुगू के लिए निलेश और राहुल के अलावा फरहाद एम और अनिल कुमार ने चार-चार प्वाइंट लिए. मेजबान टीम ने रेड से 21, टैकल से 10, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त प्वाइंट अपने नाम किया.
जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 10, अजिंक्य पवार ने छह और संदीप धुल ने पांच प्वाइंट लिए. जयपुर को रेड से 19 और टैकल से सात प्वाइंट मिले.