नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के सीजन छह के 25वें मैच में बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच 40-40 के स्कोर से टाई हो गया है. यह मैच पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया. वहीं, लीग के छठे सीजन में दोनों टीमों के लिए यह पहला टाई मुकाबला है. ग्रुप-बी में शामिल बंगाल इस टाई के बाद तीन मैचों में 13 प्वाइंट्स लेकर स्कोरबोर्ड में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है जबकि यूपी पांच मैचों में 11 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है.


यूपी ने पहले हाफ में 18-15 की बढ़त हासिल कर थी लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में मुकाबला काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. मुकाबला समाप्त होने में जब दो मिनट का समय बचा था तब दोनों टीमें 36-36 से बराबरी पर थीं. बंगाल ने अपने तीन मैच में दो मैच जीते और एक टाई खेला है. लेकिन यूपी ने पांच मैचों में एक मैच में जीत दर्ज की, तीन में हार और एक टाई खेला.



इसके बाद बंगाल ने दो प्वाइंट्स की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन यूपी ने 40 मिनट के इस खेल में 40-40 से मैच टाई करा दिया. इससे पहले भी बंगाल के मनिनंदर सिंह ने मल्टी प्वाइंट रेड के जरिए टीम को बराबरी दिलवाते हुए टीम का स्कोर 12-12 पर पहुंचाया था.



इस बीच यूपी के कैप्टन ऋषांक को अंपायर की ओर से बार-बार ग्रीन कार्ड दिखाए जाने के बावजूद टीम ने गलती की जिसके चलते अंपायर ने बंगाल को टेकनिकल प्वाइंट दिया.


जहां पहले हाफ में बंगाल के जैंग कुन ली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन बढ़त दिलवाने में नाकामयाब रहें जिसकी वजह से टीम को ऑलआउट होना पड़ा. फिर दूसरे हाफ ने टीम ने वापसी की जिसमें टीम के रेडर मनिंदर ने खूबसूरत खेलते हुए टीम को दो बार बराबर के स्कोर पर ला खड़ा किया.


यूपी के लिए प्रशांत कुमार राय ने 13, कप्तान ऋषांक देवदिगा ने नौ और सागर कृष्णा ने चार प्वाइंट्स अपने नाम किए. यूपी की टीम ने रेड से 25, टैकल से आठ, ऑलआउट से दो और पांच अतिरिक्त प्वाइंट्स जुटाए. इनके साथ ही यूपी के सागर कृष्णा ने भी अपने डिफेंस का अच्छा प्रदर्शन किया.



बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने 16, जेंग कुन ली ने सात और सुरजीत सिंह ने छह प्वाइंट बटोरे. टीम ने रेड से 25, टैकल से 12, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त प्वाइंट्स लिए.



इसके साथ ही प्रशांत कुमार राय और मनिंदर सिंह का सुपर 10 पूरे किए जिसके लिए मनिंदर को परफेक्ट रैडर का अवॉर्ड दिया गया और प्रशांत को मूमेंट ऑफ द मैच से नवाजा गया. वहीं, बंगाल के कैप्टन सुरजीत सिंह को डिफेंडर ऑफ द मैच दिया गया क्योंकि उन्होंने इस मैच में हाई-फाई पूरा किया.