Pro Kabaddi League 2018: 113वें मैच में यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच 25-25 से हुआ टाई
यूपी ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए 10वें मिनट तक स्कोर 17-17 से बराबरी पर ला दिया है. 14वें मिनट में डी प्रादप ने शानदार रेड लगाते हुए तमिल को दो प्वाइंट और दिला दिया, जिसके चलते टीम 21-19 से आगे हो गई.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 113वें मैच में यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच 25-25 के स्कोर से टाई हो गया है. यह मैच हरियाणा के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया. मुकाबले के पहले हाफ में तमिल के कप्तान अजय ठाकुर ने टीम के लिए प्वाइंट लेने की शुरुआत की. लेकिन, 10वें मिनट तक दोनों टीमें 6-6 से बराबरी पर थीं. इसके बाद कप्तान अजय ने अहम मौकों पर प्वाइंट लेकर पहला हाफ 13-10 से तमिल के पक्ष में कर दिया.
FT: All level! ????
After a ???? of a match, both the teams settle for a tie in #UPvCHE! PS: Have you run out of fingernails? — ProKabaddi (@ProKabaddi) December 15, 2018
हालांकि, यूपी ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए 10वें मिनट तक स्कोर 17-17 से बराबरी पर ला दिया है. 14वें मिनट में डी प्रादप ने शानदार रेड लगाते हुए तमिल को दो प्वाइंट और दिला दिया, जिसके चलते टीम 21-19 से आगे हो गई. यूपी ने फिर प्रशांत कुमार राय के सुपर-10 के दम पर 22-23 और फिर 23-23 से बराबरी कर दिया. आखिरी दो मिनटों में तमिल की टीम 25-24 से आगे थी लेकिन इसके बाद प्रशांत ने एक प्वाइंट लेकर स्कोर 25-25 की बराबरी पर पहुंचा दिया और मुकबाला टाई हो गया.
दोनों टीमों ने इस मैच से पहले पांच मैच खेले थे जिसमें दोनों ने दो-दो मैच जीते थे जबकि एक टाई रहा था. यूपी की इस सीजन में 19 मैचों में यह चौथी टाई है. वह 42 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-बी में पांचवें नंबर पर है. वहीं, थलाइवाज को 20 मैचों में तीसरा टाई खेलना पड़ा है. वह 38 प्वाइंट्स के साथ इस जोन में सबसे नीचे छठे नंबर पर है.
यूपी के लिए प्रशांत के 12 प्वाइंट्स के अलावा नितेश कुमार ने पांच प्वाइंट अपने नाम किए. टीम ने रेड से 16 और टैकल से छह प्वाइंट बटोरे. तमिल की ओर से कप्तान अजय ने छह और दीपक हुड्डा ने पांच प्वाइंट लिए. टीम को रेड से 13 और टैकल से आठ ही प्वाइंट मिले.
114वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के बीच हुआ टाई प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 114वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के बीच 35-35 के स्कोर से टाई हो गया. यह मैच भी हरियाणा के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया. हालांकि, इस टाई के बावजूद जयपुर की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई. दूसरे हाफ में जयुपर ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुम्बा को आलआउट कर स्कोर 17-14 पहुंचा दिया.