एक्सप्लोरर
Advertisement
Pro Kabaddi League 2018: यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को 41-20 से दी शिकस्त
Pro Kabaddi League 2018 के 29वें मैच में सिद्धार्थ देसाई के शानदार 17 अंकों की बदौलत यू मुंबा ने मंगलवार को तेलुगू टाइटंस को 41-20 के विशाल अंतर से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में अपनी चौथी जीत दर्ज की
पुणे:Pro Kabaddi League 2018 के 29वें मैच में सिद्धार्थ देसाई के शानदार 17 अंकों की बदौलत यू मुंबा ने मंगलवार को तेलुगू टाइटंस को 41-20 के बड़े अंतर से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में अपनी चौथी जीत दर्ज की. मुम्बा की जोन-ए में छह मैचों में यह चौथी जीत है तो वहीं तेलुगू टाइटंस की पांच मैचों में यह दूसरी हार है.
श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए इस मैच के यू मुंबा की टीम ने हाफ टाइम तक 17-12 की बढ़त बना रखी थी और दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 41-20 से मैच जीत लिया. यू मुंबा के लिए सिद्धार्थ के अलावा फजल अत्राचली ने चार और सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार तथा अबुफजल मगसोदलु ने दो-दो अंक हांसिल किए. टीम ने रेड से 22, टैकल से 12, ऑलआउट से छह और एक अतिरिक्त अंक बटोरे.
तेलुगू के लिए राहुल चौधरी ने सात, फरहाद मिलगारदन ने चार और अनिल कुमार तथा मोहसीन मगसोदलु ने दो-दो अंक लिए. तेलुगू की टीम ने रेड से 13, टैकल से छह और एक अतिरिक्त अंक जुटाए.
इस मैच के बाद यू मुंबा जोन A में 24 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. जोन A में पहले नंबर पर पुणेरी पलटन 30 अंकों के साथ है. जबकि जोन B की बात करें तो तेलुगू टाइटंस 16 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
राजस्थान
क्रिकेट
Advertisement
डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion