श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए इस मैच के यू मुंबा की टीम ने हाफ टाइम तक 17-12 की बढ़त बना रखी थी और दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 41-20 से मैच जीत लिया. यू मुंबा के लिए सिद्धार्थ के अलावा फजल अत्राचली ने चार और सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार तथा अबुफजल मगसोदलु ने दो-दो अंक हांसिल किए. टीम ने रेड से 22, टैकल से 12, ऑलआउट से छह और एक अतिरिक्त अंक बटोरे.
तेलुगू के लिए राहुल चौधरी ने सात, फरहाद मिलगारदन ने चार और अनिल कुमार तथा मोहसीन मगसोदलु ने दो-दो अंक लिए. तेलुगू की टीम ने रेड से 13, टैकल से छह और एक अतिरिक्त अंक जुटाए.
इस मैच के बाद यू मुंबा जोन A में 24 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. जोन A में पहले नंबर पर पुणेरी पलटन 30 अंकों के साथ है. जबकि जोन B की बात करें तो तेलुगू टाइटंस 16 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है.