नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 92वें मैच में यू मुंबा ने अपने चार खिलाड़ियों के छह-छह प्वाइंट्स की मदद से गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 36-26 से हरा दिया. यह मैच दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में यू मुंबा की टीम पहले हाफ में तीन प्वाइंट्स से आगे थी और फिर इसके बाद उसने बाकी के 20 मिनटों में भी अपनी बढ़त को कायम रखते हुए मैच जीता.
यू मुंबा की 18 मैचों में यह 13वीं जीत है और अब वह 72 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर मजबूती से कायम हैं. वहीं, पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात की 16 मैचों में यह तीसरी हार है. टीम 63 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
यू मुंबा के लिए सिद्धार्थ देसाई, रोहित राणा, रोहित बाल्यान और धर्मराज चेरालथन ने छह-छह प्वाइटं हासिल किए. टीम ने रेड से 14, टैकल से 17, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त प्वाइंट बटोरे.
गुजरात के लिए सचिन ने आठ और के प्रापंजन ने चार प्वाइंट लिए. गुजरात को रेड से 15, टैकल से आठ और तीन अतिरिक्त प्वाइंट मिले.
यह भी पढ़ें-
Hockey World Cup 2018: कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ
Pro Kabaddi League 2018: यू मुम्बा ने दबंग दिल्ली को 41-34 से हरा दिया