नई दिल्ली: Pro Kabaddi League  सीजन 6 का लगभग आधा सीजन खत्म हो चुका है. अब नोयडा लेग के मैच शुरू हो गए हैं. शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहली बार हो रही प्रो कबड्डी लीग का शुक्रवार को धूमधाम से आगाज हुआ. आज एक बार फिर इस मैदान पर दो बड़े मैच खेले जाएंगे. पहला मैच यू मुंबा और पुणेरी पलटन के बीच होगा तो वहीं आज का दूसरा मैच यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा.


आज के मैच में खेलने वाली टीमों के बारे में बात करें तो यू मुंबा के 7 मैचों में 29 अंक हैं और वह जोन A  की अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है. वहीं पुणेरी पलटन के 12 मैचों में 37 अंक है और वह इस जोन में पहले नंबर पर है. वहीं आज के दूसरे मैच में टीमों की स्थिति देखें तो यूपी योद्धा जोन B में 8 मैचों में 21 अंक के साथ चौथे स्थान पर है और बेंगलुरु बुल्स 5 मैच में 21 अंक के साथ जोन B में दूसरे नंबर है. आइए देख लेते हैं आज का मैच कब और कितने बजे खेला जाएगा और साथ ही जान लेते हैं कि आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देख सकते हैं.


मैच का समय


1- यू मुंबा और पुणेरी पलटन : रात 8 बजे
2-यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स : रात 9 बजे


कहां खेला जाएगा मैच


दोनों मुकाबले शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा.


कहां देख सकते हैं मुकाबला


इस मुकाबले का सीधा प्रसारण Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं. इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा.