नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के सीजन छह के 37वें मैच में यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को इंटर जोन चैलेंज वीक में 38-36 से मात दी. इस जीत के साथ ही यूपी ने दिल्ली के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है. यह मैच भी पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेला गया. पहले हाफ में 25-17 से बढ़त बनाने के साथ ही दूसरे हाफ के आखिरी पलों में दो अहम प्वाइंट्स लेकर यूपी योद्धा ने रविवार को दबंग दिल्ली को हराया.



इस जीत के साथ ही यूपी ने दिल्ली के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया हैं. यूपी की सात मैचों में यह तीसरी जीत है. टीम के अब 21 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह ग्रुप-बी के स्कोर बोर्ड में चौथे स्थान से शीर्ष पर पहुंच गई है.



दिल्ली को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के अब 15 प्वाइंट्स हैं और वह ग्रुप-ए में तीसरे नंबर पर है. यूपी की टीम पहले हाफ के खत्म होने से पहले दो मिनट तक 22-15 से आगे थी. इसके एक मिनट बाद ही दिल्ली को ऑलआउट का सामना करना पड़ा और वह 16-25 से पीछे हो गई.



दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला. एक समय दोनों टीमों के बीच मुकाबला 32-32 से बराबरी पर था. मैच के आखिरी पांच मिनट दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला रहा और दोनों टीमों के बीच एक-एक प्वाइंट के लिए काफी संघर्ष देखने को मिला. आखिरी के एक मिनट के अंदर स्कोर 37-36 से यूपी के पक्ष में रहा.



मैच के आखिरी 41 सेकेंड में यूपी ने एक और प्वाइंट लेकर स्कोर 38-36 पहुंचा दिया और इस तरह वह मैच अपने नाम करने में सफल रहा. यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 12, प्रशांत कुमार राय ने 11 और नितेश कुमार ने चार प्वाइंट्स जुटाए. दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 13, रंजीत ने 10 और राजेश नरवाल ने तीन प्वाइंट्स हासिल किए.