एक्सप्लोरर
Advertisement
Pro Kabaddi League 2018: प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में यूपी योद्धा और बंगाल वारियर्स की भिड़ंत, जानिए कब-कहां देखें मैच
Pro Kabaddi League में आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच यूपी योद्धा और बंगाल वारियर्स के बीच खेला जाएगा तो वहीं आज का दूसरा मैच पुणेरी पलटन और यू मुंबा के बीच होगा.
नई दिल्ली: Pro Kabaddi League में आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच यूपी योद्धा और बंगाल वारियर्स के बीच खेला जाएगा तो वहीं आज का दूसरा मैच पुणेरी पलटन और यू मुंबा के बीच होगा. पहला मैच रात 8 बजे तो वहीं दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा. आइए आज खेले जाने वाले दोनों मुकाबलों में कौन सी टीम कितनी मजबूत है इस पर बात कर लें. पहले मैच की बात करें तो इसमें यूपी योद्धा का पलड़ा थोड़ा कमजोर दिखता है. यूपी की टीम ने इस सीजन में अब चक 4 मैच खेले हैं और उसे केवल 1 में ही जीत मिली है. वहीं बंगाल वारियर्स ने अब तक 2 मैच खेला और दोनों में ही जीत दर्ज की है. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो बंगाल जोन बी में चौथे स्थान पर है जबकि यूपी पांचवे नंबर है.
वहीं आज के दूसरे मैच में पुणे और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. पुणे पलटन ने अब तक 6 मैच खेला है और 3 में जीत जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 1 मैच पुणे का ड्रा रहा है. वह जोन A में टॉप पर बरकरार है जबकि यू मुंबा ने अब तक खेले गए 4 मैच में 3 में जीत हांसिल की है और 1 मुकाबला उसक ड्रा रहा है. मैच का समय 1-बंगाल वॉरियर्स बनाम यूपी योद्धा- रात 8 बजे से शुरू 2-पुणेरी पल्टन बनाम यू मुंबा- रात 9 बजे से शुरू मैच की जगह दोनों मैच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:- हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD लाइव स्ट्रीमिंग सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.Wondering what might go down in tonight's high-octane #UPvKOL clash?🤔Here's a quick taste of what to expect: https://t.co/aoZSiFePaF. #UPvKOL pic.twitter.com/ErW5KKRgRE
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 20, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
राजस्थान
क्रिकेट
Advertisement
डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion