वहीं आज के दूसरे मैच में पुणे और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. पुणे पलटन ने अब तक 6 मैच खेला है और 3 में जीत जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 1 मैच पुणे का ड्रा रहा है. वह जोन A में टॉप पर बरकरार है जबकि यू मुंबा ने अब तक खेले गए 4 मैच में 3 में जीत हांसिल की है और 1 मुकाबला उसक ड्रा रहा है.
मैच का समय
1-बंगाल वॉरियर्स बनाम यूपी योद्धा- रात 8 बजे से शुरू
2-पुणेरी पल्टन बनाम यू मुंबा- रात 9 बजे से शुरू
मैच की जगह
दोनों मैच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा
यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-
हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD
इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD
लाइव स्ट्रीमिंग
सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.