नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के 21वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने लगातार हार का सिलसिला तोड़ते हुए दबंग दिल्ली को 34-31 के स्कोर से हरा दिया. हरियाणा ने यह मात अपने सबसे दमदार रैडर विकास खंडोला के बल पर जीती. सीजन का यह मैच हरियाणा के सोनीपत में मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेला गया.
घर में लगातार मैच हारती आ रही हरियाणा की टीम घरेलू चरण के अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही. टीम ने पहले हाफ में 14-16 के स्कोर से पिछड़ ही रही थी कि दूसरे हाफ में दमदार वापसी करते हुए बहुत कम अंतर से मैच अपने नाम कर लिया. कुछ देर बाद हरियाणा ने हाई-फाई करते हुए प्रवीन को खूब प्वाइंट मिले. इससे दोनों टीमों का प्वाइंट्स 26-31 स्कोर हो गया.
हरियाणा की सात मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि दिल्ली को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है. हरियाणा के लिए विकास कंडोला के नौ, कप्तान मोनू गोयत ने सात, प्रवीन ने छह और नवीन ने चार प्वाइंट्स लिए. वहीं, हरियाणा की टीम ने रैड से 19, टैकल से 12, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त प्वाइंट्स ने अपने नाम किए. मैच गौर करने वाले बात यह रही कि गुरुवार को हुए मैच में दबंग दिल्ली के पास अच्छी संख्या में डिफेंडर की मौजूदगी थी.
मैच में दिल्ली वापसी करने के लिए संघर्ष कर ही रही थी कि उनके रैडर चंद्रन रणजीत की डाई से दिल्ली को फायदा पहुंचा. फिर इसीलिए रिव्यू लिया गया लेकिन जब वो गिरे तो मैदान से बाहर थे जिसके चलते रिव्यू अनसक्सेसफुल रहा.
दिल्ली के लिए चंद्रन रणजीत ने आठ, पवन कादियान ने सात, रविन्दर पहल ने पांच और जोगिन्दर नरवाल ने चार प्वाइंट्स हासिल किए. इसके साथ ही दिल्ली ने रैड से 21 और टैकल से 10 प्वाइंट्स जुटाए.
मैच के आखिर में अच्छी परफॉर्मेंस करने पर परफेक्ट रैडर का खिताब विकास खंडोला को मिला. इस मैच में उन्होंने सुपररैड भी जमकर की. वहीं, टाटा रेस डिफेंडर का अवॉर्ड प्रवीन को छह टैकल प्वाइंट अर्जित करने के लिए दिया गया.
इस मैच का मूमेंट ऑफ द मैच का अवॉर्ड फिर से एक बार विकास खंडोला को दिया गया. इनके बाद होम टीम प्लेयर का अवॉर्ड नौ टैकल प्वाइंट लिए. अकेले टैकल किया. साथ ही मोस्ट स्टाइलिश प्लेयर का अवॉर्ड भी विकास खंडोला को दिया गया जिसके लिए उन्हें होंडा की बाइक गिफ्ट की गई. विकास ने छह मैचों में 36 रैड प्वाइंट और 1 सुपर 10 पाने में कामयाब रहे. वहीं, नंबर वन प्लेयर ऑफ द होम का अवॉर्ड कप्तान मोनू गोयत को दिया गया.