Pro Kabaddi League 2018: यु-मुम्बा ने पुणे को 31-22 से दी मात
मुम्बा ने रेड से 11 प्वाइंट्स लिए तो वहीं टैकल से 14 प्वाइंट्स जुटाए. उसने दो बार पुणे को ऑल आउट किया साथ ही दो अतिरिक्त प्वाइंट्स भी अपने खाते में डाले.
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के सीजन छह के 46वें मैच में यु-मुम्बा ने पुणेरी पल्टन को 31-22 के स्कोर से हरा दिया. यह मैच भी ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया था. इसके साथ ही मुम्बा ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और जीत हासिल की है. पहले हाफ में वह 19-10 से आगे थी. दूसरे हाफ में उसने कभी भी पुणे को अपने आस-पास नहीं आने दिया.
This #MaharashtraDerby goes to the #Mumboys!@U_Mumba defeat @PuneriPaltan for the first time in their last 5 encounters, winning #MUMvPUN 31-22!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 3, 2018
मुम्बा ने रेड से 11 प्वाइंट्स लिए तो वहीं टैकल से 14 प्वाइंट्स जुटाए. उसने दो बार पुणे को ऑल आउट किया साथ ही दो अतिरिक्त प्वाइंट्स भी अपने खाते में डाले. पुणे की टीम रेड से सिर्फ सात प्वाइंट्स ले ही पाई. 12 प्वाइंट्स उसने टैकल से हासिल किए। साथ ही तीन अतिरिक्त प्वाइंट्स भी लिए.
मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने सात अपने खाते में डाले जिसमें से सभी टच प्वाइंट थे. सुरेंद्र सिंह और विनोद कुमार ने चार-चार प्वाइंट्स लिए. पुणे का कोई भी खिलाड़ी चार प्वाइंट्स से ज्यादा नहीं ले पाया. जीबी मोरे चार प्वाइंट्स लेकर मैच के सर्वोच्च स्कोरर रहे. संदीप नरवाल ने तीन और दीपक कुमार दहिया ने दो प्वाइंट लिए.