नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 63वें मैच में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 32-29 के स्कोर से हराया. यह मैच मुंबई के ही एनएससीआई स्टेडियम में खेला गया है. पहले हाफ में बुरी तरह से पिटने के बाद बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सकी.
पहले हाफ में मुंबई ने 17-6 की बढ़त ले ली थी. इस बीच लग रहा था कि बेंगलुरु दूसरे हाफ में भी कमजोर साबित होगी, लेकिन मेहमान टीम ने अपना पूरा जोर लगाते हुए जीत की कोशिश की. हालांकि, वह करीब आकर जीत से महरूम रह गई. दूसरे हाफ में शुरुआती तीन मिनट गुजर जाने के बाद कप्तान रोहित कुमार और पवन सेहरावत ने टीम का जिम्मा संभालते हुए वापसी कराने की कोशिश की.
बेंगलुरू ने 33वें मिनट तक स्कोर 20-28 कर दिया था. उसके पास आठ प्वाइंट्स के अंतर को कम करने और मुंबई से आगे निकलने के लिए सात मिनट थे. फिर 35वें मिनट तक बेंगलुरु ने दोनों टीमों के अंतर को चार प्वाइंट्स तक ला दिया. वह मुंबई से 24-29 से पीछे थी.
मैच खत्म होने में एक मिनट का समय बचा था. बेंगलुरु के डिफेंस ने अबोफजल माघसोडलोउ की रेड को असफल करते हुए दो प्वाइंट्स लिए और फिर पवन ने अगली रेड पर एक प्वाइंट्स बटोरते हुए बेंगलुरु का स्कोर 29 कर दिया. हालांकि, तीन प्वाइंट्स का अंतर से वह फिर भी मैच हार गई.