मुंबई: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 65वें मैच में यू मुम्बा ने 36-22 के स्कोर से तमिल थलाइवाज को हरा दिया. शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में गुरुवार को तमिल थलाइवाज को 14 प्वाइंट्स के अंतर से हराया. यह मैच मुंबई के एनएससीआई स्टेडियम में खेला गया.





घर में यू मुम्बा ने पहले हाफ तक मुकाबला करीबी का था, लेकिन मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में एक तरफा प्रदर्शन कर जीत हासिल की. पहले हाफ की समाप्ति तक यू मुम्बा की टीम 18-12 से आगे थी. थलाइवाज से उम्मीद थी कि वो दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाएगी लेकिन टीम धीरे-धीरे बैकफुट पर जाती चली गई.



मुंबई ने रेड से 14 प्वाइंट्स लिए. वहीं टैकल से उसने 17 अपने खाते में डाले. यू मुम्बा ने चार ऑल आउट और एक अतिरिक्त प्वाइंट्स भी लिया. वहीं थलाइवाज ने 15 रेड प्वाइंट्स लिए जबकि वह सिर्फ पांच टैकल प्वाइंट्स ही ले पाई. उसके हिस्से तो अतिरिक्त प्वाइंट्स भी आए.