नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-छह में यू मुम्बा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 39-32 के बड़े स्कोर से हरा दिया और अपनी पहली जीत दर्ज की. छठे सीजन का मैच 7 चेन्नई के जवाहरलाल स्टेडियम में खेला गया. वहीं, ग्रुप-ए में शामिल जयपुर को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
HIGHLIGHTS
इससे पहले यू मुम्बा और पुनेरी पल्टन के बीच 32-32 स्कोर से टाई हो गया था. बुधवार को हुए मुकाबले में मुम्बा की टीम हाफ टाइम से पहले 13-15 से पीछे रही. इस बीच उन्हें शुरू के 10 मिनट में ऑल आउट का सामना भी करना पड़ा. इस मैच की खास बात यह रही कि दर्शक के तौर पर ऐश्वर्या राय बेटी अराध्या और पति अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची थीं.
मुम्बा के लिए देसाई के अलावा फजल अत्राचली ने तीन और सुरेंद्र सिंह ने दो अंक जुटाए. मुम्बा ने रेड से 22, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक भी अपने खाते में जोड़े.
वहीं, जयपुर के लिए नितिन रावल ने आठ, अनुप कुमार ने चार, मोहित छिल्लर ने तीन और संदीप धुल ने तीन अंक हासिल किए. दूसरी तरफ जयपुर की टीम को रेड से 14, टैकल से 10, आलआउट से दो और छह अतिरिक्त अंक भी मिले.
मैच में एक ऐसा वक्त भी आया जब दोनों टीमों को बिना कप्तान के खेलना पड़ा. मैच में मुम्बा के सुरेंद्र भी रेड करने में सबसे सफल खिलाड़ी के तौर पर नज़र आए.
मुम्बा ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए जयपुर को ऑलआउट कर हरा दिया. छठे सीजन के सातवे मैच में जयपुर के सिद्धार्थ देसाई ने सबसे ज्यादा 11 टैकल प्वाइंट हासिल कर फिलहाल नंबर वन का स्थान प्राप्त किया.