Pro Kabaddi League 2019: तमिल थलाइवाज को हराकर टॉप पर पहुंचा बंगाल वारियर्स
राहुल चौधरी ने थलाइवाज के लिए सात अंक बनाए लेकिन टीम को एक और हार से नहीं बचा सके. तमिल थलाइवाज की टीम ने 22 मैचों में 37 अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे 12वें स्थान के साथ अपने अभियान को खत्म किया.
ग्रेटर नोएडा: बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में बुधवार को तमिल थलाइवाज को 33-29 से मात दी. इस मैच में सुकेश हेगड़े (छह अंक), मोहम्मद नबीबख्श (सात अंक) और रिंकू नरवाल (पांच अंक) ने शानदार खेल दिखाया. इस जीत के साथ ही बंगाल वारियर्स की टीम 83 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी.
.@tamilthalaivas put up a good fight, but @BengalWarriors edged past them in true #AamarWarriors fashion! Catch all the action from a 🔥 #UPvHYD - ⏲️: LIVE, NOW 📺: Star Sports and Hotstar#IsseToughKuchNahi #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/n6GSgr7JpH
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 9, 2019
राहुल चौधरी ने थलाइवाज के लिए सात अंक बनाए लेकिन टीम को एक और हार से नहीं बचा सके. तमिल थलाइवाज की टीम ने 22 मैचों में 37 अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे 12वें स्थान के साथ अपने अभियान को खत्म किया. बड़े खिलाड़ियों से भरी चेन्नई की टीम पूरे सत्र में सिर्फ चार मैचों में जीत हासिल कर पायी.
घरेलू मैदान पर यूपी को मिली हार
यूपी योद्धा को प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र में तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ घरेलू चरण में पहली बार शिकस्त का सामना करना पड़ा. श्रीकांत जाधव और ऋषांक देवाडिगा ने यूपी योद्धा के लिए आठ-आठ अंक जुटाए लेकिन ये टीम को 36-41 की हार से बचाने के लिए काफी नहीं था.
.@Telugu_Titans were on a mission to end their run in #VIVOProKabaddi Season 7 on a high tonight, and boy did they succeed, thanks to Siddharth Desai! The action continues: ⌚️ : Everyday, 7 PM onwards 📺 : Star Sports and Hotstar#IsseToughKuchNahi #UPvHYD pic.twitter.com/nJPTZXUio8
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 9, 2019
तेलुगु टाइटन्स के जीत के नायक 15 अंक बनाने वाले रेडर सिद्धार्थ देसाई रहे. इस मैच के बाद यूपी के पास 69 अंक हैं. 69 अंकों के साथ यूपी की टीम चौथे स्थान पर कायम है.
शोएब अख्तर ने जताया दुख, कहा- भारत के तेज गेंदबाज लेते हैं टिप्स, पाकिस्तान के पूछते तक नहीं