Pro Kabaddi 2019: बंगाल वारियर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच मुकाबला आज, जानिए कौन किस पर भारी
Pro Kabaddi League 2019: आज लीग का 79वां और 80वां मैच खेला जाएगा. आज बंगाल वारियर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच और दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच खेला जाएगा.
Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग सीजन सात में आज 79वां और 80वां मैच खेला जाएगा. आज का पहला मैच बंगाल वारियर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच तो वहीं आज का दूसरा मैच दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा.
दोनों मैचों में खेलने वाली टीमों के प्वाइंट्स की बात करें तो इस वक्त बंगाल वारियर्स की टीम 12 मैचों में 40 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स 12 मैचों में केवल पांच जीत पाई है और उसके 30 अंक हैं. गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है.
दबंग दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर पहले पायदान पर बनी हुई है. उसने 12 मैच खेले हैं और उन 12 मैचों में 10 में जीत दर्ज की है. दिल्ली के इस वक्त 54 अंक है और वह पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन भी इस सीजन में काफी अच्छा रहा है. वह 12 मैचों में अब तक 8 जीत चुकी है और 41 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
यह भी देखें