Pro Kabaddi League 2019: आज प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच पहला मैच खेला जाएगा. वहीं आज का दूसरा मैच यूपी योद्धा और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों की बात करें तो बंगाल वॉरियर्स इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. हालांकि उसे अपने पिछले मैच में पटना पाइरेट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. आज बंगाल हर हाल में अपने लीग के आखिरी मैच में जीत दर्ज करना चाहेगा.
मनिंदर सिंह की अगुवाई बंगाल की टीम ने अब तक काफी मजबूत प्रदर्शन किया है. वारियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह के 20 मैचों में 205 रेड अंक हैं. वह प्रो कबड्डी के इतिहास में केवल दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन लगातार सीजन में 150+ रेड अंक हासिल किए हैं. कप्तान के अलावा बंगाल टीम के लिए अन्य खिलाड़ियो ने भी शानदार प्रदर्शन किया. डिफेंडर बलदेव सिंह ने 61 टैकल अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया है जबकि मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श (20 मैचों में 100 अंक) के एक ऑल-राउंड शो दिखाया है. बंगाल की टीम इस अब तक 21 मैच में 13 जीती है और पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. उसके फिलहाल 78 अंक हैं.
वहीं तमिल थलाइवाज का सफर इस जीन में आज खत्म हो जाएगा. वह निश्चित तौर पर प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन को भूलना चाहेगी. तमिल थलाइवाज ने इस सीजन में 21 मैचों में केवल चार में जीत दर्ज की है. 14 मैचों में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा.
आज का दूसरा मैच
आज का दूसरा मैच यूपी योद्धा और तेलुगू टाइटंस के बीच है. यहां भी तेलुगू टाइटंस बाहर हो चुकी है. जबकि यूपी की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यूपी योद्धा की टीम के फिलहाल 20 मैचों में 12 जीत और छह हार के साथ 68 अंक है. वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. वहीं तेलुगू टाइटंस 11वें स्थान पर है. तेलुगू टाइटंस की टीम ने अब तक 21 मैचों में केवल चार जीत पाई है. 14 मैचों में उसे हार मिली है.
राफेल विमान में उड़ान भरने के बाद बोले राजनाथ सिंह, ये जिंदगी का बहुत ही अद्भुत क्षण था
राफेल मिलते ही गिरिराज सिंह बोले- अब पाकिस्तान पर निर्भर पहला गोला कब खाएगा