Pro kabaddi League 2019: बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 59-36 से हराकर प्ले-ऑफ में बनाई जगह
Pro kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग 2019 में आज बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा ने अपने-अपने मैच जीतकर प्लऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
Pro kabaddi League 2019: बुधवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीज़न के मैच नंबर 118 में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 59-36 से हराकर प्ले-ऑफ़्स में पहुंचने वाली पांचवीं टीम बन गई है. इस मैच के हीरो रहे पवन सहरावत जिन्होंने 39 रेड प्वाइंट्स लेकर इतिहास रच दिया, उन्होंने एक मैच में परदीप नरवाल के 34 रेड प्वाइंट्स को पीछे छोड़ दिया. इतना ही नहीं बेंगलुरु की ओर से कुल 39 रेड प्वाइंट्स आए और सभी के सभी पवन सहरावत ने हासिल करते हुए एक और इतिहास अपने नाम कर लिया.
हरियाणा की ओर से प्रशांत कुमार राय ने भी सुपर-10 हासिल किया. पहले हाफ़ में मुक़ाबला ज़बर्दस्त अंदाज़ में घूमता नज़र आया, मैच जब शुरू हुआ तो मेज़बान हरियाणा स्टीलर्स ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 7वें मिनट में ही बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट करते हुए 11-5 की बढ़त ले ली थी. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह आजतक प्रो कबड्डी के इतिहास में पहले हाफ़ में नहीं देखा गया था. हरियाणा में पहले हाफ़ में पवन नहीं चली बल्कि आंधी आई और इस आंधी में हरियाणा उड़ गए, पवन सेहरावत ने हाफ़ टाइम तक 18 रेड प्वाइंट्स लेते हुए न सिर्फ़ बेंगलुरु को वापसी दिलाई बल्कि इतिहास रच दिया. प्रो कबड्डी में ये पहली बार हुआ कि पहले हाफ़ में किसी रेडर ने इतने ज़्यादा रेड प्वाइंट्स लिए हो. जिसकी बदौलत हाफ़ टाइम तक दो बार हरियाणा को ऑलआउट करते हुए बेंगलुरु 28-18 से आगे हो गए थे. इस हाफ़ में बेंगलुरु की ओर से 18 रेड प्वाइंट्स आए और ये सभी के सभी पवन ने लिया.
दूसरे हाफ़ में भी पवन कुमार सहरावत की आंधी जारी रही, और उन्होंने प्रो कबड्डी इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला। एक सीज़न में परदीप नरवाल के नाम अब तक एक मैच में सबसे ज़्यादा रेड प्वाइंट्स का रिकॉर्ड परदीप नरवाल के नाम था जिन्होंने 32 रेड में 34 रेड प्वाइंट्स किया था, लेकिन पवन ने उन्हें भी तब पीछे छोड़ दिया था जब अपनी 34वीं रेड में पवन ने 35 रेड प्वाइंट्स लेकर नया इतिहास बना डाला. पवन के इस प्रदर्शन ने बेंगलुरु बुल्स का स्कोर 50 के पार भी पहुंचा दिया था और अब मैच पूरी तरह से हरियाणा बनाम पवन हो चुका था. हालांकि हरियाणा की ओर से प्रशांत कुमार राय ने भी सुपर-10 लगाया था लेकिन ये सिर्फ़ हार के अंतर को कम करने वाला था और व्हिसल बजते ही बेंगलुरु ने मुक़ाबला अपने नाम कर लिया था.
वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में बेंगलुरु बुल्स की हरियाणा स्टीलर्स पर ये 4 मैचों में दूसरी और इस सीज़न में पहली जीत है. इस जीत के साथ ही बेंगलुरु बुल्स अब प्ले-ऑफ़्स में पहुंचने वाली पांचवीं टीम बन गई है. गुरुवार यानी 3 अक्टूबर को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक ही मुक़ाबला खेला जाएगा जहां पुनेरी पलटन के सामने तेलुगू टाइटन्स की चुनौती होगी.
यू मुम्बा ने पटना पायरेट्स को 30-26 से दी मात, मुम्बा ने प्ले-ऑफ़्स में बनाई जगह बुधवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीज़न के मैच नंबर 117 में यू मुम्बा ने पटना पायरेट्स को 30-26 से शिकस्त दे दी. इस जीत के साथ ही यू मुम्बा ने प्ले-ऑफ़्स के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है, वह इस सीज़न की चौथी टीम बन गईं हैं. मुम्बा की इस जीत के हीरो रहे फ़ज़ेल अत्राचली जिन्होंने 4 टैकल प्वाइंट्स लिए. जबकि मुम्बा की ओर से रेडिंग में अभिषेक सिंह 7 रेड प्वाइंट्स के साथ सबसे सफल रेडर रहे. जबकि पटना पायरेट्स के लिए एक बार फिर परदीप नरवाल ने सबसे ज़्यादा 8 रेड प्वाइंट्स लिए लेकिन इस मैच में परदीप सुपर-10 नहीं हासिल कर पाए.
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखा लेख, बताया- क्यों भारत और दुनिया को गांधी की जरूरत है
बापू की 150वीं जयंती: गांधी की हत्या के चश्मदीद ने कहा- 'देश को आज उनके जैसे नेता की जरूरत'