Pro Kabaddi League 2019: बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को हराया
यू मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 10 और अतुल एमएस ने 9 अंक जुटाए जिससे टीम के पास भी मैच में वापसी करने कर मौका था लेकिन वे दो अंक से पीछे रह गए.
जयपुरः पवन सहरावत के सुपर टेन के बलबूते बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के करीबी मुकाबले में शुक्रवार को यहां यू मुंबा को 35-33 से हरा दिया. सहरावत के 11 अंक से बेंगलुरु बुल्स की टीम इस जीत के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच के जीतने के बाद प्लेआफ में पहुंचने की अच्छी संभावना है. बेंगलुरु के नाम 19 मैच में 58 अंक है जबकि यु मुंबा 18 मैचों में 54 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है.
यू मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 10 और अतुल एमएस ने 9 अंक जुटाए जिससे टीम के पास भी मैच में वापसी करने कर मौका था लेकिन वे दो अंक से पीछे रह गए.
तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया
वहीं दूसरे मैच में तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 51-31 से हरा दिया. इस मैच के बाद दिल्ली की टीम 77 अंकों के साथ नंबर वन पर बना हुआ है. वहीं 73 अंकों के साथ बंगाल की टीम दूसरे स्थान पर कायम है.
टाइटन्स के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 22 और रजनीश ने 11 अंक जुटा को टीम को बड़ी जीत दिलाई. जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए दीपक हुड्डा ने 12 अंक जुटाए लेकिन उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला.
सुरेश रैना ने कहा- मैं भारतीय टीम का नंबर-4 बन सकता हूं, मौके की तलाश है