Pro Kabaddi League 2019: यूपी योद्धा को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा बेंगलुरु बुल्स
यूपी योद्धा ने शुरू में दबदबा बनाया था और इस दौरान बेंगलुरु की टीम लय हासिल करने के लिये जूझती रही. लीग चरण में यूपी ने दोनों मैचों में बुल्स को हराया था और एक समय मैच पूरी तरह से उसकी पकड़ में लग रहा था.
अहमदाबादः पवन सहरावत के शानदार खेल से मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने सोमवार को पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धा को 48-45 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सेमीफाइनल में जगह बनायी. स्टार रेडर पवन ने 20 अंक बनाये जिससे बेंगलुरु ने शानदार वापसी करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना दबंग दिल्ली से होगा.
यूपी योद्धा ने शुरू में दबदबा बनाया था और इस दौरान बेंगलुरु की टीम लय हासिल करने के लिये जूझती रही. बेंगलुरु आक्रमण में पूरी तरह से पवन पर निर्भर था लेकिन उन्हें शुरू में कप्तान नितेश कुमार की अगुवाई वाले यूपी योद्धा के रक्षकों से जूझना पड़ा.
#UPvBLR truly gave us a taste of what it means to be in the #WorldsToughestWeek. Congrats to @BengaluruBulls on making it to the semi-finals! Next up: ⚔️: #MUMvHAR ⏲️ : NOW ⏳ : Star Sports & Hotstar#IsseToughKuchNahi #VIVOProKabaddiPlayoffs pic.twitter.com/gBZ7ahu0WD
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 14, 2019
लीग चरण में यूपी ने दोनों मैचों में बुल्स को हराया था और एक समय मैच पूरी तरह से उसकी पकड़ में लग रहा था. यहां तक मध्यांतर तक यूपी 20-17 से आगे था.
अमित शाह के बेटे से अनुराग ठाकुर के भाई तक, BCCI में कुछ ऐसे दिखेगा परिवारवाद