Pro Kabaddi League 2019: सेमीफाइनल में पहुंची बेंगलुरु बुल्स की टीम, यू मुंबा ने हरियाणा को हराया
Pro Kabaddi League 2019: प्लेऑफ के पहले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को 48-45 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग में प्लेऑफ का दौर शुरू हो गया है. सोमवार को दो मैच खेला गया. पहला मुकाबला यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स के बीच हुआ तो वहीं दूसरा मैच यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हुआ. बेंगलुरु बुल्स ने अपने मैच में जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बना ली है. आइए देखते हैं कल खेले गए प्लेऑफ मुकाबले में क्या हुआ..
बेंगलुरु बुल्स सेमीफाइनल में पहुंची
पवन सहरावत के शानदार खेल से मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने सोमवार को पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धा को 48-45 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सेमीफाइनल में जगह बनायी. स्टार रेडर पवन ने 20 अंक बनाये जिससे बेंगलुरु ने शानदार वापसी करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना दबंग दिल्ली से होगा. यूपी योद्धा ने शुरू में दबदबा बनाया था और इस दौरान बेंगलुरु की टीम लय हासिल करने के लिये जूझती रही. बेंगलुरु आक्रमण में पूरी तरह से पवन पर निर्भर था लेकिन उन्हें शुरू में कप्तान नितेश कुमार की अगुवाई वाले यूपी योद्धा के रक्षकों से जूझना पड़ा. यूपी योद्धा ने शुरू में दबदबा बनाया था और इस दौरान बेंगलुरु की टीम लय हासिल करने के लिये जूझती रही. बेंगलुरु आक्रमण में पूरी तरह से पवन पर निर्भर था लेकिन उन्हें शुरू में कप्तान नितेश कुमार की अगुवाई वाले यूपी योद्धा के रक्षकों से जूझना पड़ा. लीग चरण में यूपी ने दोनों मैचों में बुल्स को हराया था और एक समय मैच पूरी तरह से उसकी पकड़ में लग रहा था. यहां तक मध्यांतर तक यूपी 20-17 से आगे था.
हरियाणा स्टीलर्स को मिली हार
कल खेले गए दूसरे प्लेऑफ मैच में यू मुंबा टीम ने हरियाणा को शिकस्त दी. इसमें मुंबा ने 48-36 के अंतर से मैच जीता. यह मैच लगभग एकतरफा मैच था. पहले ही हाफ में यू मुंबा की टीम ने 23-15 की बढ़त बना ली थी, जिसे अंत तक बनाए रखा.
यह भी देखें
जम्मू कश्मीरः कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में बम विस्फोट, एक जवान शहीद जम्मू-कश्मीर में 70 दिनों के बाद बजीं मोबाइल की घंटियां, 40 लाख पोस्टपेड सेवा बहाल