Pro Kabaddi League 2019: बेंगलुरू बुल्स ने जयपुर पिंकपैंथर्स को 41-30 से हराया
रोहित ने मैच में 13 रेड अंक बनाये जिससे बेंगलुरू ने पहले सत्र के विजेता को करारी शिकस्त दी. रोहित ने इसके साथ ही इस सीजन में अपने कुल अंकों की संख्या 50 पर पहुंचा दी है लेकिन बुल्स डिफेंडर महेंद्र सिंह, सौरभ नंदाल और मोहित सहरावत के प्रदर्शन से भी जीता.
नई दिल्ली: रोहित कुमार के प्रभावशाली प्रदर्शन से मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में रविवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-30 से हराया. रोहित ने मैच में 13 रेड अंक बनाये जिससे बेंगलुरू ने पहले सत्र के विजेता को करारी शिकस्त दी. रोहित ने इसके साथ ही इस सीजन में अपने कुल अंकों की संख्या 50 पर पहुंचा दी है लेकिन बुल्स डिफेंडर महेंद्र सिंह, सौरभ नंदाल और मोहित सहरावत के प्रदर्शन से भी जीता.
पीकेएल के सीजन-7 के एक और मैच में 'सुपर-10 के सुल्तान' बन चुके युवा रेडर नवीन कुमार (16 प्वाइंट्स) के एक और सुपर-10 के दम पर दबंग दिल्ली ने घरेलू चरण के अपने दूसरे मैच में रविवार को यूपी योद्धा को 36-27 से हरा दिया.
दिल्ली की टीम इस सीजन में घर में लगातार दो मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इस जीत के बाद टीम नौ मैचों में सात जीत के साथ 39 अंक लेकर अंक तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंच गई है. यूपी की 10 मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम 10वें नंबर पर है.