Pro Kabaddi League 2019: दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 50-34 से दी करारी शिकस्त
दिल्ली की यह 11वीं जीत है और वह 59 अंकों के साथ अंकतालिका में मजबूती से शीर्ष स्थान पर कायम है. नवीन इस मैच में सुपर-10 लगाने के साथ ही इस सीजन में सभी टीमों के खिलाफ सुपर 10 लगाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
कोलकाता: स्टार रेडर नवीन कुमार (17 प्वाइंट्स) के एक और सुपर-10 के दम पर दबंग दिल्ली ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में रविवार को तमिल थलाइवाज को 50-34 से करारी शिकस्त दी. दिल्ली की यह 11वीं जीत है और वह 59 अंकों के साथ अंकतालिका में मजबूती से शीर्ष स्थान पर कायम है. वहीं, तमिल की यह लगातार छठी हार और वह 27 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं.
नवीन इस मैच में सुपर-10 लगाने के साथ ही इस सीजन में सभी टीमों के खिलाफ सुपर 10 लगाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं. नवीन का इस सीजन का यह 13वां और लगातार 12वां सुपर 10 है. नवीन के अलावा मेराज शेख ने 12 अंक लिए.
दबंग दिल्ली की टीम को रेड से 32, टैकल के आठ, ऑलआउट से छह और चार अतिरिक्त अंक भी मिले. तमिल थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने सुपर टेन लगाते हुए 14 अंक बटोरे. तमिल की टीम ने रेड से 27, टैकल से तीन और चार अतिक्ति अंक जुटाए.