Pro Kabaddi League 2019: दबंग दिल्ली की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन में अचछा रहा था. टीम पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर पाई थी. अपने होमग्राउंड पर दिल्ली ने सीजन छह में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह मैच में से पांच में जीत दर्ज की थी. इस बार टीम खिताबी जीत की कसक को पूरा कर फाइनल जीतने के इरादे से उतरेगी.


प्रो कबड्डी लीग में अब तक का प्रदर्शन


दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के सभी छह सीजन में अब तक कुल 102 मैच केले हैं. टीम 31 मैचों में जीती है जबकि 64 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. सात मैच दिल्ली के के टाई रहे हैं. दबंग दिल्ली का विनिंग परसेंट भी कुछ खास नहीं रहा. वह 28.08 प्रतिशत मैच ही जीत पाई है.


इस बार दिल्ली की टीम


छठे सीजन में जोरदार प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली ने कप्तान मेराज शेख को रिटेन किया तो वहीं नीलामी में रविंदर पहल, जोंगिदर नरवाल और विशाल माने जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को साइन किया है. पिछले साल की सफलता के बाद इस सीजन के लिए दिल्ली ने जोंगिदर नरवाल, मेराज शेख और नवीन की तिकड़ी को रिटेन किया था.


Pro Kabaddi League 2019: पटना पाइरेट्स चौथी बार खिताब के लिए उतरेगी, डिफेंस टीम के लिए है सिरदर्द


नीलामी में दिल्ली की पहली प्राथमिकता पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले चंद्रन रंजीत और रविंदर पहल को वापस टीम में लाना था. रविंदर पहल कि लए तमिल थलाइवाज ने 61 लाख रूपए की बोली लगाई थी, लेकिन फाइनल बिड मैच (FBM) की मदद से दिल्ली उन्हें वापस लाने में सफल रही. चंद्रन रंजीत को पुनेरी पलटन, तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस ने खरीदने की कोशिश की, लेकिन FBM की मदद से दिल्ली ने उन्हें 70 लाख रूपए में अपने साथ वापस जोड़ लिया. दिल्ली ने अपने चहेते खिलाड़ियों तो वापस लाने के बाद दिल्ली ने विजय मलिक को 41 लाख रूपए तो वहीं विशाल माने को 28.5 लाख रूपए में अपने साथ जोड़ा.


Pro Kabaddi League 2019: कल से शुरू हो रहा है सातवां सीजन, 12 टीमों में तीन महीने तक चलेगा खिताबी घमासान


प्रो कबड्डी लीग में दिल्ली के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो स्टार खिलाड़ियों के मौजूद होने के बावजूद लगातार प्रदर्शन में निरंतरता की कमी ने उन्हें काफी परेशान किया है. बड़े खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करके टीम को आगे बढ़ा पाने में असफल रहना दिल्ली के लिए हर सीजन मुसीबत का सबब बनता है. एक बार फिर दिल्ली के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन देखना होगा कि वे इस बार भी उसका फायदा उठा पाते हैं या नहीं.


Pro kabaddi League 2019: नई रणनीति के साथ इस बार खिताब जीतने उतरेगी पुनेरी पलटन, देखिए कौन-कौन है टीम में