Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग सीजन सात में आज दो महत्वपूर्ण मुकाबले देखने को मिलेंगे. आज दोनों मैच दिल्ली में खेले जाएंगे क्योंकि आज से दिल्ली लेग शुरू हो रहा है. आज का पहला मैच दबंग दिल्ली और बेंगलुरू बुल्स के बीच और दूसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जाएगा.
दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में स्तिथि पर चर्चा करें तो दबंग दिल्ली शानदार खेल दिखाते हुए सात मैचों में ही 29 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुका है. वहीं बेंगलुरू बुल्स का भी प्लेऑफ खेलना लगभग तय है. वह 9 मैचों में 27 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.
आज के दजूसरे मैच की बात की जाए तो जयपुर पिंक पैंथर्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसके 9 मैचों में सबसे ज्यादा 36 अंक हैं. वहीं तेलुगू टाइटंस का सफर इस सीजन में लगभग खत्म हो गया है. उसके 9 मैचों में 18 अंक हैं. यहां बताते चलें कि प्रो कबड्डी लीग के प्वाइंट्स टेबल में जो भी टीम टॉप छह टीमों में शामिल होती है उसे प्लेऑफ में जगह मिलती है.
यह भी देखें