Pro Kabaddi League 2019: आज दो मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच मुकाबला होगा तो वहीं आज का दूसरा मैच में यूपी योद्धा और बेंगलुरू बुल्स के बीच मैच खेला जाएगा. इन टीमों की स्थिति पर बात की जाए तो पहले मैच में खेलने वाली दोनों टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है. दबंग दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. उसने 21 मैचों में 15 जीतकर 82 अंक हासिल किए हैं. वहीं यू मुंबा चौथे स्थान पर है. यू मुंबा ने 21 मैचों में 12 जीतकर 69 अंक हासिल किए हैं.


दूसरे मैच में खेलने वाली टीमों की स्थिति पर बात करें तो यूपी योद्धा भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुका है. यूपी योद्धा के 69 अंक है. उसने 21 मैचों में 12 में जीत और सात में हार का सामना किया है. यूपी योद्धा के दो मैच टाई रहे हैं.
बेंगलुरू बुल्स ने भी प्लेऑफ में जगह बना ली है. बेंगलुरू बुल्स 21 मैचों में 11 जीकर 64 अंकों के साथ छठे स्ठान पर है.


यू मुंबा ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया


अजिंक्या कापरे (10 अंक), डोंग ली (नौ अंक) और फजल अत्राचली (आठ अंक) के प्रभावशाली खेल के बूते यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में गुरुवार को यहां हरियाणा स्टीलर्स को 39-33 से शिकस्त दी. दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 69 तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गयी जबकि हरियाणा 71 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. हरियाणा की टीम के लिए विनय ने सबसे ज्यादा 11 अंक बटोरे लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था.


यह भी देखें


संदीप दीक्षित ने पीसी चाको को ठहराया मां शीला दीक्षित की मौत का जिम्मेदार!


पीएम मोदी-शी की अनौपचारिक वार्ता से पहले बोले चीनी राजदूत- दोनों देश एक दूसरे के लिए खतरा नहीं